Image Slider

हाइलाइट्ससमाजवादी चिंतक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर एक बार फिर सियासी माहौल गरमाया अखिलेश यादव गुरुवार देर रात JPNIC बिल्डिंग पहुंचे और सरकार पर निशाना साधा आज अखिलेश यादव का JPNIC बिल्डिंग जाने का कार्यक्रम है , लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी

लखनऊ. समाजवादी चिंतक जयप्रकाश नारायण की जयंती से पहले राजधानी लखनऊ का पारा चढ़ गया है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (JPNIC) में श्रद्धांजलि की अनुमति न मिलने के बाद पॉलिटिकल हंगामे की आशंका को देखते हुए भारी सुरक्षा बालों की तैनाती की गई है. 1090 चौराहे पर रूट डायवर्सन भी किया गया है. अखिलेश यादव के आवास के बाहर भी भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.

दरअसल, गुरुवार देर शाम अखिलेश यादव अचानक से JPNIC पहुंचे और बिल्डिंग को टीन शीट से सील करने पर भड़क गए. अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार टीन शीट लगाकर कुछ तो छुपाना चाहती ही होगी. टीन शीट आखिर क्यों लगाई गई है? किसी महापुरुष का सम्मान क्यों नहीं करने दे रही है? वह भी महान नेता जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर ऐसा क्यों किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है. हर वर्ष जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन समाजवादी लोग यहां इकठ्ठा होते थे, उनका माल्यार्पण का करते थे. उनका सम्मान करते थे, अपने विचार रखते थे. वह महान नेता जिन्होंने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया और उस समय की सरकार के सामने झुका नहीं. एक समय ऐसा भी आया कि उसकी संपूर्ण क्रांति की वजह से देश में परिवर्तन हुआ. यह JPNIC सोशलिस्टों का म्यूजियम है. जयप्रकाश जी की प्रतिमा और इसके अंदर सोशलिज्म को कैसे हम समझें? समाजवाद को हम कैसे समझें? वह तमाम चीज अंदर मौजूद है, टीन शेड लगाकर सरकार आखिरकार क्या छिपाना चाहती है?

अखिलेश यादव के आवास के बाहर भारी फोर्स
बता दें कि अखिलेश यादव की तरफ से 8 अक्टूबर को पुलिस को पात्र लिखकर जेपी की जयंती के अवसर पर JPNIC में माल्यार्पण और श्रद्धांजलि देने की अनुमति मांगी गई थी. हालांकि, पुलिस की तरफ से उन्हने अनुमति नहीं दी गई है. लेकिन कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव शुक्रवार को एक बार फिर JPNIC पहुंच सकते हैं. जिसे देखते हुए अखिलेश यादव के आवास के बाहर भारी फोर्स की तैनाती की गयी है.

LDA ने जारी किया पत्र
जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर JPNIC जाने के अखिलेश यादव के कार्यक्रम के संबंध में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एक पत्र जारी किया है. इसमें लिखा है, “JPNIC एक निर्माण स्थल है, जहां निर्माण सामग्री बेतरतीब ढंग से फैली हुई है और बारिश के कारण कई कीड़े होने की संभावना है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसके कारण सुरक्षा कारणों से उनका प्रतिमा पर माल्यार्पण करना और JPNIC का दौरा करना सुरक्षित और उचित नहीं है. “

पिछले साल फांदी थी 8 फीट की दीवार
यह पहला मौका नहीं है जब JPNIC बिल्डिंग को लेकर बवाल मचा है. पिछली बार भी जेपी की जयंती पर माल्यार्पण को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था. अखिलेश यादव 8 फ़ीट ऊंची दीवार फांदकर माल्यार्पण करने पहुंच गए थे. लेकिन इस बार पोलइ प्रशासन अलर्ट पर है.

Tags: Akhilesh yadav, Lucknow news

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||