Image Slider

Ratan Tata Taj Mahal Visit: भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया. 86 वर्षीय रतन टाटा ने बुधवार की रात मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली.ऐसे में लोकल18 आपके लिए लेकर आया है रतन टाटा से जुड़ा दिलचस्प किस्सा. रतन टाटा साल 2013 में आगरा आए थे और उन्होंने मेक्सिको के उद्योगपति के साथ ताजमहल का दीदार किया था. उन्होंने ताजमहल में लगभग एक घंटा बिताया और इस दौरान उनकी कई तस्वीरें भी लीं. उस समय उनके गाइड आगरा के मुकुल पांड्या थे. आइए जानते हैं मुकुल पांड्या ने रतन टाटा के बारे में क्या कहा.

रतन टाना और गाइड ने बिताए थे 75 मिनट
लोकल18 से बात करते हुए लगभग 70 वर्षीय टूरिस्ट गाइड मुकुल पांड्या ने उन यादगार पलों को साझा किया. उन्होंने बताया कि उन्हें मुंबई से टाटा संस की तरफ से कॉल आया था, जिसमें उन्हें बताया गया कि उन्हें रतन टाटा को ताजमहल का गाइड बनना है. पांड्या ने लगभग 75 मिनट तक रतन टाटा के साथ समय बिताया, जिसमें से एक घंटा उन्होंने ताजमहल में बिताया. इस दौरान ताजमहल की पच्चीकारी और उसकी इंजीनियरिंग के बारे में विस्तार से चर्चा हुई. पांड्या ने रतन टाटा के साथ एक तस्वीर भी ली थी, जो आज भी उनके मोबाइल फोन में सेव है.

इसे भी पढ़ें: Ratan Tata Death: रतन टाटा का ताज होटल से क्यों था खास लगाव? निधन के बाद मैनेजमेंट ने लिया बड़ा फैसला

इंजीनियरिंग पर फिदा हुए थे रतन टाटा
मुकुल पांड्या ने बताया कि रतन टाटा पहले भी ताजमहल देख चुके थे, लेकिन 2013 में वह अपने मैक्सिकन बिजनेस पार्टनर के आग्रह पर दोबारा ताजमहल देखने आए थे. उन्होंने ताजमहल की विजिटर बुक में लिखा था, ‘यह एक बेहद खूबसूरत इमारत है. इसकी इंजीनियरिंग लाजवाब है. ऐसी इमारत न कोई दूसरी है, न भविष्य में होगी.’

दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे रतन टाटा
रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए मुकुल पांड्या ने कहा, ‘एक सदी का अंत हुआ है. भारत ने एक महान शख्सियत को खो दिया है. भले ही रतन टाटा आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह हमेशा लाखों-करोड़ों भारतीयों के दिलों में जिंदा रहेंगे.’

Tags: Agra news, Local18

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||