Image Slider

मुंबई. संजय लीला भंसाली को बॉलीवुड में सबसे पहला ब्रेक विधु विनोध चोपड़ा ने ही दिया था. भंसाली ने खुद खुलासा किया कि उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर बॉलीवुड में एंट्री ली थी. उन्होंने आठ साल तक उनके साथ काम किया. हालांकि, चोपड़ा की टीम में जगह बना पाना इतना आसान नहीं था. भंसाली ने बताया कि विधु की पहली पत्नी के चलते ही उन्हें काम मिला था.

हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में भंसाली ने खुलासा करते हुए कहा, ‘फिल्मी दुनिया में आना मेरे लिए असंभव था. भिंडी बाजार के पास रहने वाला एक लड़का कैसे यहां तक पहुंचा. वह लड़का कभी भी अच्छे से बोल नहीं पाता था. उसके दोस्त नहीं थे. लेकिन फिर भी मंजिल मिली.. भंसाली ने बताया कि उनकी बहन बेला सहगल ने बहुत मदद की. उन्हीं की बदौलत वह विधु के ऑफिस तक पहुंचे.

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी बहन विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम करती थी. उसने मेरे काम की तारीफ उनकी पत्नी रेनू चोपड़ा से की. रेनू ने ही विधु को मुझे अपनी टीम में लेने के लिए मजबूर कर दिया था. विनोद चोपड़ा मेरे पास आए और अपनी स्टाइल में मुझे रिजेक्ट कर दिया. फिर उन्हें मुझे स्वीकार किया और मैंने उनके साथ 8 साल तक काम किया. उनके साथ 8 साल काम करने के बाद आप दुनिया की किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं. आज भी अगर विनोद चोपड़ा का कॉल आता है तो मैं खड़ा हो जाता हूं. यह मेरी उस व्यक्ति के प्रति कृतज्ञता है जिसने मेरी जिंदगी बदल दी.’

जब इस एक्टर का नाम सुन घबरा गए थे राजकुमार, साथ में डरते-डरते की शूटिंग, फिल्म निकली सुपरहिट

भंसाली ने विधु के साथ कई फिल्मों में किया काम
संजय लीला भंसाली ने विधु विनोद चोपड़ा के साथ कई फिल्मों में काम किया, जिसमें 1942 : ए लव स्टोरी भी शामिल है. इस फिल्म के को-राइटर का क्रेडिट उन्हें दिया गया था. परिंदा में भंसाली असिस्टेंट डायरेक्टर थे. दोनों 1998 में फिल्म करीब में काम करने वाले थे लेकिन कहा जाता है कि दोनों के बीच मनमुटाव हो गया. फिर भंसाली ने फिल्म का डायरेक्शन करने से इनकार कर दिया. भंसाली ने कई फिल्में बनाई जिन्होंने नई पहचान दी. उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, देवदास, ब्लैम, सांवरिया और हीरामंडी में अपना प्रतिभा का लोहा मनवाया. फिलहाल वह लव एंड वॉर पर काम कर रहे हैं.

जब शादीशुदा डायरेक्टर ने सगी भांजी से कर ली शादी, समाज को दिखाया ठेंगा लेकिन बर्बाद हो गया करियर

विधु विनोद चोपड़ा ने की हैं तीन शादियां
5 सितंबर 1952 को श्रीनगर में जन्में मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने ‘मुन्ना भाई’, ‘पीके’, ‘3 इडियट्स’ और ‘संजू’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं. विधु कालजयी सीरियल ‘रामायण’ बनाने वाले रामानंद सागर के सौतेले भाई हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो विधु एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादी कर चुके हैं. उन्होंने 1976 में पहली शादी फिल्म एडिटर रेनू सलूजा से की थी लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला. 1983 में दोनों का तलाक हो गया. रेनू सलूजा से तलाक लेने के बाद विधु विनोद चोपड़ा ने शबनम सुखदेव से 1985 में सात फेरे लिए. यह रिश्ता भी लंबा नहीं चला. 1989 में दूसरी शादी भी टूट गई. फिर 1990 में विधु ने तीसरी शादी अनुपमा चोपड़ा से की.

Tags: Bollywood news, Sanjay leela bhansali

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||