Image Slider

नई  दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चौथे मैच में टकरा रही हैं. दोनों टीमों की नजर जीत पर है. भारतीय टीम को उसके सीनियर खिलाड़ियों से पॉजिटिव शुरुआत की उम्मीद होगी. भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमें 14वीं बार टी20 इंटरनेशनल मैच में आमने सामने हैं. आंकड़ों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है. भारत ने पिछले तेरह टी20 मैचों में से सिर्फ 4 मैच जीते हैं वहीं कीवी टीम को 9 मैचों में विजय हासिल हुई है. भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉस हार गईं. कीवी कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है.

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दुनिया के सबसे मजबूत टीमों में शुमार हैं. दोनों कम से कम नॉकआउट में पहुंचना चाहेंगी. भारत ने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले अपने वॉर्मअप मैच में जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों के पास टॉप ऑर्डर में बेहतरीन बैटर्स हैं जबकि बॉलिंग डिपार्टमेंट भी दोनों की मजबूत है. इस मैच में स्पिनर का रोल अहम रहने वाला है. भारतीय टीम में अनुभव और युवा जोश का मिश्रण है. कप्तान हरमनप्रीत कौर शानदार प्रदर्शन के प्रति आश्वस्त हैं.

भारत (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह.

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), जेस केर, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन.

अधिक पढ़ें …

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||