Image Slider

Longest cricket match: टी20 क्रिकेट के इस दौर में टेस्ट मैचों के टिकट आसानी से मिल जाते हैं. वजह है इसकी घटती लोकप्रियता और देर तक चलना. पांच दिन के बाद भी कई बार मैच का बेनतीजा खत्म होना. तभी तो टी20 क्रिकेट के करोड़ों दीवाने हैं, जो बढ़ते ही जा रहे हैं. लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि आज से 85 साल एक ऐसा टेस्ट मैच खेला गया था जो 22 टी20 मुकाबलों से भी लंबा था. सिर्फ टी20 ही क्यों, मौजूदा समय में खेले जाने वाले टेस्ट से भी दोगुनी गेंदें उस मैच में फेंकी गई थीं. आज बात उसी सबसे लंबे टेस्ट मैच की. इसे क्रिकेट इतिहास का आखिरी टाइमलेस टेस्ट मैच भी कहा जाता है. यह मैच 43 घंटे 16 मिनट चला था. इसमें कुल 1981 रन बने थे.

साल 1939 में डरबन में ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला गया. तीन मार्च को शुरू हुआ यह मुकाबला 14 मार्च तक चला, पर नतीजा नहीं निकला. 12 दिन के इस मैच में दो रेस्ट डे थे और एक दिन खराब मौसम के चलते खेल नहीं हुआ. नौ दिन चले इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका मैच में 680.7 ओवर की गेंदबाजी हुई. लेकिन ठहरिए. यह उन दिनों की बात है जब 8 गेंद का एक ओवर हुआ करता था. अगर इसे हम 6 गेंद के ओवर में तब्दील करें तो यह 907.5 ओवर कहलाएगा.

450 ओवर का एक टेस्ट मैच…
मौजूदा टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो एक मैच में तकरीबन 450 ओवर (2700 गेंद) का खेल होता है. जरूरी होने पर आखिरी दिन 8 ओवर बढ़ाए जा सकते हैं. यानी मौजूदा टेस्ट मैच से दोगुने से भी ज्यादा ओवर में फेंके गए थे 1939 के दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड मैच में.

240 गेंद का एक टी20 मैच…
अब जरा टी20 मैच से उस ऐतिहासिक मैच की तुलना करते हैं. एक टी20 मैच 240 गेंदों (लीगल) का होता है. इस हिसाब से सबसे लंबे टेस्ट में जितनी गेंद फेंकी गई थीं, उसमें 22 टी20 मैच हो सकते थे. इतना ही नहीं इसके बावजूद 167 गेंद बाकी रह जातीं यानी एक टी20 पारी से ज्यादा.

आखिर में ड्रॉ रहा ऐतिहासिक मुकाबला
5447 गेंदों वाले सबसे लंबे टेस्ट मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 530 और दूसरी पारी में 481 रन बनाए थे. इंग्लैंड की पहली पारी 316 रन पर सिमटी थी. आखिरी पारी में उसे जीत के लिए 696 रन बनाने का लक्ष्य मिला था. उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट पर 654 रन बनाए. नौवें दिन के खेल की समाप्त के बाद दोनों टीमों का यह मुकाबला ड्रॉ खत्म हुआ. अगर इंग्लैंड की टीम का जहाज ना छूटने वाला होता तो यह मैच अगले दिन भी खेला जाता.

Tags: Cricket Records, England vs south Africa, Number Game, South africa

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||