Image Slider

Delhi AIIMS
– फोटो : ANI

विस्तार


मरीजों की सुविधा के लिए एम्स में पिछले दो साल में इनपेशेंट बेड 30 फीसदी से अधिक बढ़े हैं। वहीं गहन देखभाल और ऑपरेशन थियेटर की सेवाओं में करीब 40 फीसदी की वृद्धि हुई है। इनके बढ़ने से एम्स में रोज आने वाले हजारों मरीजों का इंतजार कम होगा।

Trending Videos

दरअसल, एम्स ने बुधवार को अपना 69वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतापराव गणपत राव जाधव ने समय के साथ बढ़ती एम्स की सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एम्स दुनिया में शीर्ष रैंक वाले चिकित्सा संस्थानों में से एक है। राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) के बाद से लगातार सातवें वर्ष एम्स को भारत के चिकित्सा संस्थानों में नंबर एक स्थान दिया गया है। एम्स अब स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय चिकित्सा कॉलेज नेटवर्क (एनएमसीएन) के राष्ट्रीय संसाधन केंद्र के रूप में कार्य करता है। एम्स में स्वास्थ्य सेवा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास के लिए उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की गई है। 

इस केंद्र से राष्ट्रीय कार्यक्रमों को बढ़ाने के लिए छाती के एक्स-रे के मूल्यांकन, मधुमेह संबंधी रेटिनोपैथी का शीघ्र पता लगाने और त्वचा के घावों की पहचान के साथ-साथ अन्य उपकरणों के लिए एआई आधारित समाधान विकसित होंगे। यहां पर सबसे बड़ा रोबोटिक सर्जरी कौशल प्रशिक्षण केंद्र भी बनने वाला है। एम्स ने 2200 कमरों वाला एक नया छात्रावास परिसर बनाने की योजना बनाई है, जिसकी अनुमानित लागत 900 करोड़ है।

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||