Image Slider

-10 साल के डेटा बेस पर गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी मिलकर करेंगे कार्यवाही

गाजियाबाद। कानपुर समेत अन्य शहरों में विगत दिनों में रेलवे ट्रैक का उखाडऩे, तोडफ़ोड़ करने और अवरोधक की बढ़ती घटनाओं के दृष्टिगत रखते हुए अब हॉट स्पॉट चिन्हित कर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। मंगलवार पुलिस लाइन स्थित परमजीत हॉल में एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी की अध्यक्षता में रेलवे सुरक्षा बल के सीनियर डिवीजनल सिक्योरिटी कमिश्नर एस सुधाकर, आरपीएफ के असिस्टेेंट सिक्योरिटी कमिश्नर शंकर सिंह गब्र्याल,जीआरपी के मुरादाबाद मंडल के एसपी आशुतोष शुक्ला,सीओ सुदेश गुप्ता एवं एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था कल्पना सक्सेना,डीसीपी सिटी राजेश कुमार, डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील,डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी एवं एसीपी और एसीपी एलआईयू प्रदीप कुमार सिंह, आरपीएफ के थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंत सिंह,जीआरपी थाना प्रभारी अनुज मलिक आदि बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक में देश के विभिन्न स्थानों पर पिछले दिनों में घटित हुई रेलवे ट्रैक पर तोडफ़ोड़, अवरोध जैसी राष्ट्र विरोधी घटनाओं के दृष्टिगत रेलवे ट्रैक पर अवरोधक पत्थरबाजी, रन ओवर आदि अपराधों के नियंत्रण एवं यात्री सुरक्षा के लिए 10 बिंदुओं को लेकर आपसी सहयोग एवं कार्रवाई के लिए विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। एडडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी.ने बताया कि पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस संयुक्त रूप से सर्वे करते हुए रेलवे ट्रैक और उसके आसपास संवेदनशील मैपिंग करते हुए हॉटस्पॉट का चिन्हिीकरण कर रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए प्रभावी पेट्रोलिंग की जाएगी। रेलवे लाइन के आसपास रहने वाले व्यक्तियों,झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले लोगोंं का सत्यापन किया जाएगा। रेलवे से संबंधित अपराध जैसे रेलवे ट्रैक अवरोध,पत्थरबाजी,लूट चोरी आदि वारदात करने वाले अपराधियों एवं गैंगस्टर अपराधियों की जानकारी एक-दूसरे से साझा करते हुए उन पर प्रभावी कार्रवाई की जाए।

विगत 10 वर्षों में रेलवे से संबंधित अपराधों एवं उनके घटना स्थलों की जानकारी साझा करते हुए हॉटस्पॉट चिन्हित कर लिए जाएं। सहायक पुलिस आयुक्त,थाना प्रभारियों का एक संयुक्त रूप से व्हाट्सएप ग्रुप बनाते हुए आपस में सूचनाएं साझा की जाए। रेलवे स्टेशनों एवं आसपास के सीसीटीवी कैमरों की निरंतर चेकिंग की जाए। ताकि वह कार्य करते रहें। अगर कोई काम नहीं कर रहा है तो उसकी मरम्मत करा ली जाए। नए स्थान चिन्हित करते हुए सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएं। रेलवे ट्रैक के पास आबादी वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। इसके साथ ही कोई भी ट्रेन हादसा होने पर प्रक्रिया का पालन करते हुए तत्काल एक- दूसरे का सहयोग किया जाए।

असामाजिक तत्वों पर निरंतर सतर्क दृष्टि रखने के लिए एक प्रभावी सूचना तंत्र विकसित किया जाए। सहायक पुलिस आयुक्त स्तर पर समय-समय पर गोष्ठी आयोजित कर समन्वय स्थापित कर सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाए। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए सभी संभावित उपाय पर विचार करते हुए कार्ययोजना तैयार की जाए। इसके अलावा रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल,राजकीय रेलवे पुलिस एवं स्थानीय पुलिस द्वारा आपस में समन्वय स्थापित करते हुए एक मानक संचालन प्रक्रिया(एसओपी)तैयार किए जाने का बैठक में निर्णय लिया गया।

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||