Image Slider

नई दिल्ली. भारतीय टीम से स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले इस बैटर को बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. अब दूसरे मुकाबले में भी प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह नहीं बन रही. इस बैटर का सलेक्शन ईरानी ट्रॉफी के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया में किया गया है. इससे साफ हो गया कि वो कानपुर टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं.

सरफराज खान, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज यश दयाल बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में 27 सितंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. ईरानी कप के लिए चुनी गई टीम में नाम आने के बाद भारतीय टीम से सभी को रिलीज किया जाना लगभग तय है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक से पांच अक्टूबर तक लखनऊ में रणजी चैम्पियन मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले ईरानी कप के लिए मंगलवार को रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में शेष भारत टीम की घोषणा की.

बीसीसीआई से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ ध्रुव जुरेल और यश दयाल को शेष भारत टीम में चुना गया है लेकिन ईरानी कप में उनकी भागीदारी कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शामिल नहीं होने पर निर्भर है.’’

भारतीय टीम के सूत्रों के मुताबिक इस मैच में अगर ऋषभ पंत चोटिल होते हैं तो लोकेश राहुल उनकी जगह विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं. ऐसे में जुरेल को रिलीज करना जोखिम भरा नहीं होगा. सरफराज को अगर भारतीय एकादश में जगह नहीं मिली तो उन्हें भी ईरानी कप के लिए राष्ट्रीय टीम से रिलीज किया जा सकता है. वह अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई टीम का हिस्सा हो सकते हैं.

बीसीसीआई ने कहा, ‘‘ सरफराज खान को दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में बरकरार रखा गया है. वह अगर कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनते है तो उन्हें मुंबई टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए रिलीज कर दिया जाएगा.’’
रेस्ट ऑफ इंडिया: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर।

Tags: India vs Bangladesh, Sarfaraz Khan

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||