Image Slider

हाइलाइट्ससुल्तानपुर में ज्वैलर्स की दुकान में दिनदहाड़े डकैती मामले में एक और आरोपी ढेर यूपी STF ने डकैती में शामिल एक लाख के इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह को मार गिराया

सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में ज्वैलर्स की दुकान में दिनदहाड़े डकैती मामले में यूपी STF ने एक और बदमाश 1 लाख के इनामी अनुज प्रताप सिंह को उन्नाव में हुए मुठभेड़ में मार गिराया ।  इससे पहले पुलिस ने 5 सितंबर को एक अन्य आरोपी मंगेश यादव को भी ढेर कर दिया था. इतना ही नहीं 20 सितम्बर को हॉफ एनकाउंटर में अजय यादव उर्फ़ डीएम गिरफ्तार हुआ था और उसके पैर में गोली लगी थी. भरत जी ज्वैलर्स के यहां हुई 1 करोड़ 40 लाख रुपये की डकैती कांड मामले में अनुज प्रताप सिंह फरार चल रहा था. सर्राफा व्यवसायी के यहां घुसकर लूट करने वाले 5 बदमाशों में अनुज प्रताप सिंह भी शामिल था और पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी.

अमेठी जनपद के मोहनगंज थाना क्षेत्र के जनापुर का रहने वाला बदमाश अनुज प्रताप सिंह पर कुल दो मुकदमे दर्ज हैं. गुजरात के सूरत जिले में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में हुई लूट और सुल्तानपुर के कोतवाली नगर मामले में ज्वैलर्स डकैती कांड में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. बता दें कि डकैती कांड मामले में 1 लाख के इनामी फुरकान,अरबाज और अंकित यादव अभी भी चल रहे फरार. बीते 28 अगस्त को सुल्तानपुर के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के चौक ठठेरी बाजार स्थित सर्राफा व्यवसायी भरत सोनी के यहां डकैती हुई थी.

मंगेश यादव की क्राइम कुंडली
जौनपुर निवासी मंगेश यादव के खिलाफ जौनपुर, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ में लूट, चोरी डकैती जैसे संगीन मुकदमे दर्ज थे. इतना ही नहीं वह लूट का माल भी साथियों को न देकर खुद हड़प लेता था. उसके खिलाफ 2022 में सुल्तानपुर के करौंदीकला थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. उसका अपने इलाके में खौफ था, लेकिन सुल्तानपुर डकैती कांड में नाम सामने आने के बाद उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था.

अजय यादव पर दर्ज हैं 5 मुकदमे
उधर 20 सितंबर को मुठभेड़ में घायल लूट कांड के एक अन्य आरोपी अजय यादव मूलरूप से जौनपुर के सिंगरामऊ थाने का रहने वाला है. उसके खिलाफ चोरी, डकैती और लूट के पांच मुकदमे दर्ज हैं. इसमें तीन मुकदमे जौनपुर तो एक – एक मुकदमे प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर में दर्ज हैं.

Tags: Sultanpur news, UP latest news

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||