Image Slider

  • Hindi News
  • Career
  • CTET Exam Date 2024; RRB NTPC Recruitment Vacancy Details Update
3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्‍स में जानेंगे रेलवे में निकली ट्रेन क्लर्क की 3,445 भर्ती और सेंट्रल कोलफील्ड्स में 10वीं और 12वीं पास के लिए 1180 वैकेंसीज के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के QUAD शिखर सम्‍मेलन और UN समिट में हिस्सा होने की। टॉप स्‍टोरी में CBSE CTET एग्जाम की डेट में हुए बदलाव और UPSC CDS और NDA एग्जाम के रिजल्ट की जानकारी।

करेंट अफेयर्स

1. अमेरिका में QUAD शिखर सम्‍मेलन में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिनों की यात्रा पर अमेरिका पहुंचे। इस दौरान मोदी विलमिंगटन में होने वाले QUAD शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समुदाय और अमेरिकी व्यापार जगत के लीडर्स से भी बातचीत करेंगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समुदाय और अमेरिकी व्यापार जगत के लीडर्स से भी बातचीत करेंगे।

2. एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह वायुसेना प्रमुख बने 21 सितंबर को एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को अगले वायुसेना प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया। अमर प्रीत सिंह 30 सितंबर को मौजूदा एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी के रिटायर होने के बाद वायुसेना प्रमुख का पद संभालेंगे।

वर्तमान में एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह भारतीय वायुसेना (IAF) के उप प्रमुख हैं।

वर्तमान में एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह भारतीय वायुसेना (IAF) के उप प्रमुख हैं।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. रेलवे में 3445 नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती निकली रेलवे में 3445 नॉन टेक्निकल पदों पर अंडर ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए आवेदन 21 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • 12वीं पास।
  • हिंदी/ अंग्रेजी टाइपिंग की नॉलेज।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • सीबीटी-1
  • सीबीटी-2
  • स्किल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

2. सेंट्रल कोलफील्ड्स में 1180 पदों पर भर्ती सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में 1180 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज 21 सितंबर है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट centralcoalfields.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

10वीं, 12वीं, संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री और डिप्लोमा होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस :

मेरिट बेसिस पर।

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. UPSC ने NDA II, CDS II एग्जाम का रिजल्ट जारी किया UPSC ने NDA II और CDS II एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ये दोनों एग्जाम 1 सितंबर को हुए थे। एग्जाम क्वालिफाई कर चुके कैंडिडेट्स को अब इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

2. CBSE CTET एग्जाम की डेट में बदलाव हुआ CBSE ने CTET एग्जाम की डेट में बदलाव किया है। अब CTET का एग्जाम 15 दिसंबर को होगा। वहीं, जरूरत पड़ने पर एग्जाम 14 दिसंबर को भी कंडक्ट किया जा सकता है। पहले ये एग्जाम 1 दिसंबर को होना था।

3. नोएडा की यूनिवर्सिटी में क्लास रूम में निकला सांप नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी के लेक्चर हॉल में क्‍लास के दौरान ही अचानक सांप घुस आया। टीचर क्लास रूम में बच्चों को पढ़ा रहे थे। इस बीच एसी के वेंट से सांप निकल आया। इससे क्लास में अफरा-तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…
Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||