Image Slider

हाइलाइट्सपूर्णिया में नौकरी के नाम पर युवाओं से फर्जीवाड़ा करने वाले बड़े रैकेट का खुलासा. पूर्णिया के लॉज में बंधक बनाए गए 200 युवाओं को पूर्णिया पुलिस ने मुक्त करवाया.

पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया में नौकरी का झांसा देने के नाम पर और नेटवर्किंग के नाम पर बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. इस बड़े गोरखधंधे में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं 200 लडको को मुक्त कराया गया है. ये सभी युवा पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिले के रहने वाले थे. नौकरी देने के नाम पर आरोपियों ने ट्रैप में फंसे लड़कों में से किसी से 20000 तो किसी से 17000 वसूले थे.

पूर्णिया में नौकरी का झांसा देने के नाम पर और नेटवर्किंग के नाम पर बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर सदर थाना की कार्रवाई में हुआ. पुलिस ने इस बडे गोरखधंधे में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 200 लडकों को मुक्त करवा लिया या है. बता दें कि पूर्णियां के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग नौकरी देने के नाम पर और नेटवर्किंग के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. इस सूचना पर सदर थाना की पुलिस और एसडीपीओ ने रामबाग और पिंक सिटी एरिया में छापामारी की थी. इस रेड में कई लॉजों से लगभग 200 युवाओं को मुक्त कराया गया. ये सभी युवा पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिले के रहने वाले थे.

बताया जा रहा है कि इन युवाओं को जहांगीर, कैसर, आशीष समेत कुछ लोगों ने नौकरी का झांसा देकर पूर्णिया बुलाया था और बंधक बना लिया था. हालांकि, अब सभी को मुक्त करा लिया गया है. इन मुक्त कराए गए लड़कों ने बताया कि आशीष, कैसर, जहांगीर समेत कुछ लड़कों ने नौकरी देने के नाम पर उन लोगों से किसी से 20000 तो किसी से 17000 रुपये वसूले थे. इन लोगों को पूर्णिया के कई लॉज में रखकर प्रशिक्षण दिया जाता था. इनसे दवाई पैकिंग करने के नाम पर नौकरी देने का वादा किया गया था.

वहीं, एसपी ने कहा कि सभी लॉजों की जांच की जाएगी. लॉज में किराएदारों को रखने पर इसकी सूचना पुलिस को देना अनिवार्य है. पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि ऐसी सूचना मिल रही है कुछ लॉजों में भी गलत तरह की गतिविधियां चल रहीं हैं. ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि एसपी कार्तिकेय शर्मा 2 दिन पहले ही पूर्णिया के नए एसपी के रूप में ज्वाइन किए हैं और जॉइन के साथ ही उन्होंने फर्जीवाड़े पर बड़ी कार्रवाई की है.

Tags: Bihar News, Purnia news

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||