Image Slider

कोलकाता. सीबीआई ने रविवार को कोलकाता की एक कोर्ट में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि डॉ. संदीप घोष ने अस्पताल परिसर में 31 साल की डॉक्टर के मरे पाए जाने के तुरंत बाद ताला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अभिजीत मंडल से बात की थी. न्यूज18 को मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने कोर्ट से कहा कि ‘वह रेप और हत्या का आरोपी नहीं है, लेकिन बड़ी साजिश में उसकी भूमिका हो सकती है.’

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने रेप और हत्या के मामले में सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में कल रात मंडल को गिरफ्तार किया. जबकि वित्तीय गड़बड़ियों के लिए पहले गिरफ्तार किए गए डॉ. संदीप घोष पर अब सबूतों से छेड़छाड़ का भी आरोप लगा है. सीबीआई के वकील ने कोर्ट से कहा कि ‘हम उन दोनों का आमना-सामना कराना चाहते हैं.’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके पास सबूत हैं जो दिखाते हैं कि अब गिरफ्तार किए गए पुलिस अधिकारी ने पूर्व प्रिंसिपल से बातचीत की थी.

अगली सुनवाई 17 सितंबर को
सीबीआई के वकील ने आगे कहा कि ‘वह सुबह 11 बजे मौके पर आया और रात 11 बजे के बाद एफआईआर दर्ज की गई.’ दोनों को आज अदालत में पेश किया गया और दो दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया. मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर को होनी है.

RG Kar Case: संदीप घोष ट्रांसजेंडर को कमरे पर बुलाता था, रातभर करता था गंदा काम, हकीकत जान आएगी घिन

डॉ. घोष 17 सितंबर तक सीबीआई की हिरासत में
इससे पहले रेप और हत्या मामले में गिरफ्तार कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) अभिजीत मंडल को 17 सितंबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया. दोनों के खिलाफ दर्ज मामले में जांच एजेंसी ने उन पर 9 अगस्त को अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में एफआईआर दर्ज करने में देरी और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. आरजी कर अस्पताल में कथित वित्तीय गड़बड़ियों से जुड़े एक अलग मामले में डॉ. संदीप घोष पहले से ही सीबीआई की हिरासत में थे और उनका पॉलीग्राफ टेस्ट भी हुआ था.

Tags: Brutal rape, CBI investigation, Doctor murder, Kolkata News

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||