Image Slider

नई दिल्ली. भारत के पास दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. रोजाना 2 करोड़ से ज्यादा लोग भारतीय रेलवे से अपना सफर तय करते हैं. पूरे देश की पटरियों पर रोजाना 13,452 से अधिक ट्रेनें चलती हैं. राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और वंदे भारत जैसी ट्रेनें, मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें इस विशाल नेटवर्क के जरिये पैसेंजरों को अपनी सर्विस देती हैं. ट्रेन की सीटों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए, क्या आप जानते हैं कि कौन सी ट्रेन सबसे ज्यादा मुनाफा कमा रही है? भारतीय रेलवे के लिए सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली ट्रेनों में से न तो वंदे भारत एक्सप्रेस और न ही शताब्दी एक्सप्रेस टॉप स्थान पर है.

रेलवे के लिए राजधानी ट्रेनों द्वारा कमाई गई रकम सबसे ऊपर है. विशेष रूप से बैंगलोर राजधानी एक्सप्रेस कमाई के मामले में टॉप स्थान पर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक हजरत निजामुद्दीन से केएसआर बेंगलुरु तक जाने वाली ट्रेन संख्या 22692, बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस सबसे अधिक रेवेन्यू कमाती है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस ट्रेन ने 509,510 यात्रियों को सफर कराया और रेलवे के लिए लगभग 1,76,06,66,339 रुपये की कमाई की.

Gaya-Howrah Vande Bharat Tain: नई वंदे भारत के सामने राजधानी भी फेल, झपकी भी नहीं आएगी और पहुंच जाएंगे गया से हावड़ा

भारतीय रेलवे के लिए दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली ट्रेन सियालदह राजधानी एक्सप्रेस है. जो पश्चिम बंगाल में कोलकाता को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से जोड़ती है. ट्रेन संख्या 12314, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 509,164 यात्रियों को सफर कराया. जिससे लगभग 1,28,81,69,274 रुपये का किराया हासिल हुआ. तीसरे स्थान पर डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस है. नई दिल्ली और डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली इस ट्रेन ने पिछले वर्ष 474,605 यात्रियों को सफर कराया. जिससे भारतीय रेलवे को लगभग 1,26,29,09,697 रुपये की कमाई हुई.

Tags: AC Trains, Rajdhani express, Shatabdi Express, Vande bharat

Social Media Links

Follow Us on Social Media

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||