———–

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : PTI

विस्तार


नोएडा और गाजियाबाद के वाहन चालक बिना किसी बाधा के मयूर विहार से सीधा दक्षिणी दिल्ली के आईएनए तक जा सकेंगे। बहुप्रतीक्षित बारापुला फेज-3 एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य 98% तक पूरा कर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि अगले छह माह में बचा हुआ काम भी पूरा लिया कर लिया जाएगा। 

मौजूदा समय में ढांचागत निर्माण कार्य यमुना नदी के दोनों तरफ हो चुका है। फिलहाल इसे जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसके साथ फ्लाईओवर के ऊपरी हिस्सों पर सड़क पर कोलतार लगाने की काम चल रहा है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि ढांचागत निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। 

अधिकारियों का कहना है कि परियोजना स्थल पर 200 से अधिक पेड़ों को हटाने के लिए वन विभाग की मंजूरी का इंतजार है। साथ ही भूमि के एक छोटे से टुकड़े के अधिग्रहण की भी आवश्यकता है। ये दोनों मामले विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की संज्ञान में है। माना जा रहा है कि इन अड़चनों को इस माह के पहले पखवाड़े में दूर कर लिया जाएगा।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||