———–

हाथरस.  जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने हाथरस में भगदड़ हादसे हादसे को लेकर आगरा जोन, अलीगढ़ रेंज, हाथरस कंट्रोल रूम, एटा कंट्रोल रूम, अलीगढ़ कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए गए हैं. आगरा जोन कंट्रोल – 7839866849, अलीगढ़ रेंज कंट्रोल- 7007459568, आगरा रेंज कंट्रोल – 7839855724, हाथरस कंट्रोल – 9454417377, एटा कंट्रोल – 9454417438, अलीगढ़ कंट्रोल- 9454402807 से जानकारी ली जा सकती है. वहीं डीएम हाथरस ने हेल्‍प लाइन – 05722227041 और 05722227042 नंबर जारी किए हैं.

इन नंबर्स से हादसे के संबंध में जानकारी ली जा सकती है. आईजी आगरा कार्यालय के अनुसार इन नंबर्स पर मृत और घायल लोगों के संबंध में जानकारी ली जा सकती है. जानकारी में बताया गया है कि 116 मृतकों में से 109 की पहचान हो गई है. प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल और कर्मचारी मौके पर हैं. घायलों को अलग-अलग अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है और इनका इलाज किया जा रहा है.

मौके पर पहुंचे मुख्‍य सचिव और डीजीपी, बताया क्यों मची भगदड़
हाथरस में मंगलवार को सत्संग के बाद मची भगदड़ के बाद मुख्‍य सचिव मनोज कुमार सिंह प्रदेश के पुलिस महानिदेशक( डीजीपी) प्रशांत कुमार के साथ मौके पर पहुंचे. सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘भीड़-भाड़ हादसे के पीछे एक कारण है. ‘भोले बाबा’ (प्रवचनकर्ता) के वाहन के पीछे अनुयायी दौड़ रहे थे. यह भी कहा गया है कि लोग उनके जाने के बाद, वहां की मिट्टी लेकर पूजा करते हैं. नतीजतन, लोग झुकने लगे और बाद में वे गिर गए जिससे भगदड़ मची.’  जब उनसे पूछा गया कि कार्यक्रम में कितने लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी, तो उन्होंने कहा, ‘अनुमति संख्या के हिसाब से नहीं दी गई थी लेकिन, कार्यक्रम के लिए आवेदन में संख्या 80,000 बताई गई थी, पर यह उससे कहीं अधिक थी.’’

ये भी पढ़ें : Hathras Stampede: ‘नारायण साकार हरि के जाते ही…’, हाथरस हादसे में कब क्‍या हुआ? जानें डिटेल

ये भी पढ़ें : गंगा किनारे टूटा कमाई का रिकॉर्ड, काशी विश्‍वनाथ धाम ही नहीं यहां भी भर-भरकर बरसे नोट, जानें डिटेल

116 मृतकों में 7 बच्‍चे, 1 पुरुष और बाकी महिलाएं
उन्होंने हताहतों का ब्योरा देते हुए कहा कि 116 लोगों में से सात बच्चे, एक पुरुष और बाकी महिलाएं हैं. सिंह ने बताया कि 109 मृतकों की पहचान हो गई है. मृतकों के शव उनके परिजनों को भेजे जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे.

Tags: CM Yogi Aditya Nath, Hathras news, Hathras News Today, Hathras Police, Up news india, Up news today

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||