———–

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद अब तक भारत नहीं आ पाई है. बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार को फाइनल खेला गया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस मुकाबले के बाद से ही भारतीय टीम बारबाडोस में खराब मौसम और चक्रवाती तूफानी से मचाई तबाही की वजह से होटल में फंसी थी. अब मौसम पहले से बेहतर है और टीम इंडिया ट्रॉफी लेकर भारत आने वाली है.

आईसीसी टी20 विश्व कप जीत के बाद से ही भारतीय फैंस को अपनी चैंपियन टीम का इंतजार है. रविवार शाम से ही तकरीबन तीन लाख की आबादी वाले बारबाडोस में लॉकडाउन जैसे हालात पैदा हो गए थे मौसम की खराबी की वजह से मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अगली सूचना तक बंद कर दिया गया था. बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली ने एयरपोर्ट को अगले 12 घंटे में खोले जाने की जानकारी दी थी.

भारत आ रही वर्ल्ड चैंपियन
भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई ने चाटर्ड प्लेन का इंतजार किया है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह स्थानीय समय 6 बजे खिलाड़ियों को लेकर उड़ान भरेगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह भी भारतीय टीम के साथ हैं. पूरे भारतीय दल को लेकर बारबाडोस से स्पेशल चाटर्ड प्लेन बुधवार शाम 7.45 दिल्ली पहुंचेगी.

FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 08:57 IST

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||