———–

  • Hindi News
  • Career
  • Applications Resumed For Recruitment To 6000 Group C Constable Posts In Haryana, 12th Pass Candidates Can Apply
14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से ग्रुप सी कॉन्स्टेबल के 6000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है। यह जानकारी HSSC की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इनमें से 1000 पद महिला कॉन्स्टेबल और 5000 पद पुरुष कॉन्स्टेबल के लिए हैं।

योग्य उम्मीदवार HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इस भर्ती के लिए जो उम्मीदवार पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन की जरूरत नहीं है। इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 20 फरवरी को हुई थी। आवेदन की आखिरी तारीख 21 मार्च तय की गई थी।

जिन युवाओं ने पहले ही इस भर्ती के लिए आवेदन किया था और अब वे ओवरएज हो चुके हैं, वे भी आवेदन करने के योग्य हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं पास।
  • 10वीं के स्तर तक हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में पढ़ी हो।

शारीरिक योग्यता :

  • पुरुष कैंडिडेट्स को 2.5 किमी की रेस 12 मिनट में पूरी करनी होगी।
  • महिला उम्मीदवारों को 1 किमी रेस 6 मिनट में पूरी करनी होगी।
  • एक्स सर्विसमैन को 1 किमी रेस 5 मिनट में पूरी करनी होगी।

आयु सीमा :

  • उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • क्वालिफाइंग टेस्ट
  • फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT)
  • फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST)
  • नॉलेज टेस्ट

सैलरी :

उम्मीदवारों को 21,700 (लेवल-3) सेल-1 के हिसाब से सैलरी दी जाएगी।

एग्जाम पैटर्न :

  • इस भर्ती के लिए नॉलेज टेस्ट 94.5% का होगा।
  • कुल अंक 100 होंगे और निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • हर प्रश्न के 0.945 अंक होंगे।
  • पेपर में जनरल स्टडीज, जनरल साइंस, करेंट अफेयर्स, जनरल रीजनिंग, कृषि, पशुपालन, न्यूमेरिकल सहित अन्य फील्ड से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
  • कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज के 10% और हरियाणा की बेसिक नॉलेज से संबंधित 20% अंक दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
  • पब्लिक नोटिस में जाकर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • इसमें दिए गए https://adv062024.hryssc.com/ लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पोर्टल पर न्यू कैंडिडेट लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स बटन पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

खबरें और भी हैं…

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||