———–

नई दिल्ली. भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 (T20 World cup 2024) का खिताब जीत लिया है. भारत की अगली सीरीज अब जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाएगी. 5 मैचों की टी20 सीरीज 6 जुलाई से खेली जाएगी. इसके लिए टीम का ऐलान भी हो गया है. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल होंगे. कई फैंस के मन में सवाल है कि भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी. तो चलिए हम इसी के बारे में आपको बताते हैं.

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत बनाम जिम्बाब्वे मैचों का टीवी पर प्रसारण करेगा. इस सीरीज़ का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी) एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल/तेलुगु) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचडी पर किया जाएगा. भारत में IND vs ZIM, T20I सीरीज़ की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ऑनलाइन माध्यम से यह मैच देखने के लिए आपको सोनी लिव एप का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.

T20 World Cup 2024: जीत के बाद इमोशनल हुए रोहित शर्मा, ऋतिका ने यूं लगाया गले, देखें VIDEO

भारत बनाम जिम्बाब्वे, टी20I सीरीज का शेड्यूल:

पहला टी20I – शनिवार, 6 जुलाई

दूसरा टी20I – रविवार, 7 जुलाई

तीसरा टी20I – बुधवार, 10 जुलाई

चौथा टी20I – शनिवार, 13 जुलाई

पांचवां टी20I – रविवार, 14 जुलाई

भारतीय टीम का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे

Tags: India vs Zimbabwe, Shubman gill

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||