———–

ब्रिजटाउन. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर टी20 विश्व कप जीत लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी. भारत ने सात रन से खिताबी मुकाबला जीत लिया. भारत ने पूरे 13 साल बाद विश्वकप का सूखा खत्म किया. इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया और कहा कि अगली पीढ़ी के लिये कमान संभालने का समय आ गया है.

हार्दिक पंड्या ने क्लासेन का विकेट लेकर मैच में भारत की जबर्दस्त वापसी कराई. क्लासेन का विकेट गिरते ही टीम इंडिया ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली. हार्दिक पंड्या ही मैच का आखिरी ओवर लेकर आए. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी. पंड्या की गेंद पर डेविड मिलर ने जोरदार शॉट लगाया लेकिन, बाउंड्री लाइन पर सूर्य कुमार यादव ने असंभव कैच पकड़कर मैच का नक्शा ही बदल दिया.

जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने अपना दर्द भी बयां किया. उन्होंने कहा,  ‘यह जीत बहुत खास है. मैं बहुत भावुक हूं. हम बहुत कठिन मेहनत कर रहे थे लेकिन कुछ भी काम नहीं कर रहा था. लेकिन आज हमने वो हासिल किया है, जो पूरा देश चाहता था. सबसे ज्यादा खास बात यह है कि मेरे पिछले छह माह कैसे गुजरे, मैंने एक भी शब्द नहीं कहा. मुझे पता था कि अगर मैं लगातार मेहनत करता रहूंगा तो एक एक दिन फिर से चमकूंगा.’

हार्दिक पंड्या ने दिल का दर्द जुबां पर लाते हुए कहा, ‘मेरे बारे में बहुत सी बातें कही गईं, कोई भी व्यक्ति हार्दिक पांड्या को नहीं जानता लेकिन सभी ने मेरे बारे में बात की… मैं हमेशा से ही जीवन में परिस्थितियों के माध्यम से ही उत्तर देने में विश्वास करता हूं… मैं अनुग्रह में विश्वास करता हूं, हमें अनुग्रहपूर्ण होना चाहिए.’

दरअसल, आईपीएल में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाये जाने पर पंड्या की काफी आलोचना हुई थी.

पंड्या ने आगे कहा, ‘इस तरह का अवसर तो और खास होता है. हमारा हमेशा से मानना रहा है कि केवल प्लान को सही तरीके से लागू करने, मैच के दौरान शांत बने रहने और दबाव में ना बिखरने से जीत मिलती है. इसका पूरा क्रेडिट बुमराह और अन्य गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने अंतिम 5 ओवर में अच्छी गेंदबाजी की. मैंने हर बॉल पर अपना 100 प्रतिशत देना चाहता था. मुझे दबाव में खेलना हमेशा रास आता है. मुझे सबसे ज्यादा खुशी राहुल द्रविड़ के लिए है.’

‘रोहित और कोहली जीत के पूरी तरह से हकदार थे’
रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘2026 में अभी बहुत समय है…भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज इस जीत के पूरी तरह हकदार थे. इतने सालों तक उनके साथ खेलना अद्भुत रहा. हम सभी उन्हें याद करेंगे.’

Tags: Hardik Pandya, Icc T20 world cup, Suryakumar Yadav

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||