———–

नई दिल्ली. भारत क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की ट्राफी जीतते ही उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बधाई दी है. उन्‍होंने सोशल साइट एक्‍स पर लिखा कि भारत वासियों को हार्दिक बधाई! ‘विश्व विजेता’ भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन! जय हिंद. दरअसल भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली है. भारत ने 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है. भारतीय टीम को बधाइयों का तांता लगा हुआ है. इस मैच के बाद विराट कोहली ने टी20 से संन्‍यास की घोषणा भी कर दी है.

इधर उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि : भारतीय गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका का दिल तोड़ने का दोषी पाया गया. : एक अरब प्रशंसकों का आजीवन प्यार! गौरतलब है कि यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहला मौका है, जब किसी टीम ने बिना कोई मैच हारे ट्रॉफी जीती है. बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी. क्रीज पर डेविड मिलर थे जो मैच जिता सकते थे लेकिन उन्‍हें हार्दिक ने पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करा दिया और पूरा मैच ही बदल गया.

विराट बोले- मेरा आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था
रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने उतरी टीम इंडिया ने दुनियाभर में भारतीय टीम के चाहने वालों का सपना पूरा किया. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने फाइनल मैच में टीम के लिए यादगार पारी खेली और मैच खत्म होने के बाद इस धुरंधर ने फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. विराट कोहली ने भारत के टी20 विश्व कप चैंपियन बनने के तुरंत बाद कहा, “यह मेरा भारत की तरफ से आखिरी टी20 विश्व कप था. यह टीम इंडिया के लिए मेरा आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था. मैं चाहता हूं कि अब युवा आगे आएं और जिम्मेदारी संभालें.”

FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 24:08 IST

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||