———–





गाजियाबाद। शास्त्री नगर स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को विद्यार्थियों में छिपी नेतृत्व क्षमता को उबारने के लिए स्कूल की विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। विद्यार्थी परिषद में कुल 158 विद्यार्थियों को शामिल किया गया। जिन्हें नौ भागों में विभाजित किया गया था, जिनमें आठों विभिन्न हाउसों के कप्तान व उपकप्तान सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेलकूद, तकनीकी, पर्यावरण व स्कूल नेतृत्व शामिल किया गया। सीनियर स्कूल से तेजस्व वशिष्ठ को हैड बॉय व रिया सक्सेना को हैड गर्ल घोषित किया गया।

प्राइमरी स्कूल से शिवांश रे को हैड बॉय व शनाया सक्सेना को हैड गर्ल बनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत भाषण में स्कूल की एग्जीक्यूटिव हेड  सुश्री सुसन होम्स ने आमंत्रित अभिभावकों का अभिनंदन किया। चयनित विद्यार्थी परिषद को शुभाशीष देते हुए उनमें आशा और विश्वास जताया। सभी चयनित छात्रों को बैज लगाकर, शैष पहनाकर व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। गत वर्श के हैड बॉय अक्स कौशिक व हैड गर्ल प्रत्यक्षा सरोज ने अपने उत्तरदायित्वों को सौंपते हुए विद्यार्थी परिषद को पद व गोपनीयता की शपथ दिलार्ई।

अंत में धन्यवाद भाषण में सीनियर विंग हैड़ मंजुला सिंह ने चयनित विद्यार्थी परिषद व अभिभावकों  धन्यवाद दिया। चयनित विद्यार्थी परिषद को किसी भी परिस्थिति में अपने कर्तव्यों के निर्वहन व विद्यालय के अनुशासन का पालन करने की प्रेरणा दी। जिन विद्यार्थियों को विद्यार्थी परिषद में शामिल किया उनमें उमंग का भाव था। कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ।




Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||