———–

09:50 AM, 28-Jun-2024

कुछ जगह दिल्ली मेट्रो की सेवाएं प्रभावित

दिल्ली मेट्रो के द्वारा दी जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के कारण यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश/निकास बंद है। साथ ही, दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल 1-आईजीआई हवाई अड्डे तक शटल सेवा निलंबित कर दी गई है। अन्य सभी लाइनों पर सेवा सामान्य।

09:45 AM, 28-Jun-2024

भारी बारिश के बाद दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 इलाके में ट्रैफिक जाम लग गया है। 

09:44 AM, 28-Jun-2024

दिल्ली के शांति पथ पर भरा बारिश का पानी

09:43 AM, 28-Jun-2024

दिल्ली में मिंटो रोड पर भरा पानी

09:40 AM, 28-Jun-2024

नोएडा में बिशनपुर गांव के सामने पानी भरा

नोएडा के सेक्टर 57 और 58 की डिवाइडिंग रोड पर बिशनपुर गांव के सामने पानी भर गया है। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

09:37 AM, 28-Jun-2024

पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित

दिल्ली के ज्वाला हेरी मार्केट के सामने एक पेड़ गिरने के कारण ज्वाला हेरी मार्केट से मादीपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित है।

09:33 AM, 28-Jun-2024

प्रगति मैदान टनल में भरा पानी

पूर्वी दिल्ली व नोएडा को नई दिल्ली से जोड़ने वाली प्रगति मैदान टनल में बड़े पैमाने पर  पानी भर गया है। इस कारण टनल को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है और टनल के दोनों तरफ बड़े पैमाने पर जाम लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि पानी टनल में पानी सुबह 6 से ही भरना शुरू हो गया था।  उसके बाद वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। पुलिस अधिकारी में पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी पानी को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

09:33 AM, 28-Jun-2024

तीन जुलाई तक यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने तीन जुलाई तक के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि शनिवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। ऐसे में सप्ताहांत में बारिश से तापमान में 34 से 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिन में दिल्ली से मानसून टकराने की संभावना जताई है। 

09:33 AM, 28-Jun-2024

दक्षिणी दिल्ली के कई घरों में भरा पानी

दिल्ली में हो रही जोरदार बारिश ने कई लोगों को सड़कों पर तो मुसीबत में डाल ही दिया है, कई इलाकों में घरों में पानी भर गया है। खबर है कि साउथ एक्स पार्ट 1 के कई घरों में बारिश का पानी भर गया है। 

09:32 AM, 28-Jun-2024

आईटीओ पर बारिश के कारण जाम हे हालात

सवेरे से हो रही जोरदार बारिश के कारण दिल्ली में कई जगहों पर जाम लगना शुरू हो गया है। आईटीओ पर बारिश के कारण जाम हे हालात हैं। आईटीओ पर हर तरफ पानी है। मिंटो ब्रिज पर भी पानी भर गया है। रात 2:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक सफदरजंग में 148.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||