———–

नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को संसद के संयुक्‍त सत्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने सरकार की उपब्धियों पर विस्‍तार से बात रखी. राष्‍ट्रपति मुर्मू ने अपने अभिभाषण में युवाओं और पूर्वोत्तर का जिक्र किया. दूसरी तरफ, विपक्षी दलों के सदस्यों ने NEET परीक्षा में हुई कथित धांधली और मणिपुर जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर पलटवार किया. राष्‍ट्रपति ने अपने अभिभाषण में आपातकाल का भी जिक्र किया. इस पर विपक्षी सदस्‍यों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी. अब बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में चर्चा की अवधि तय कर दी गई है. संसद के निचले सदन में 21 घंटे तक चर्चा होगी. BJP को 8 घंटे का समय अलॉट किया गया है. बीजेपी के तरफ से लोकसभा में अनुराग ठाकुर डिबेट की शुरुआत करेंगे.

FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 18:13 IST

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||