———–

33 general proposal discussed in 81st board meeting Yamuna Expressway Authority

गौतमबुद्ध नगर में फिल्म सिटी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 81वीं बोर्ड बैठक में 33 आम प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इसमें कई मुद्दों पर आम समेत के साथ इसे पारित किया गया। जिसमें फिल्म सिटी को यमुना एक्सप्रेसवे से सीधा जोड़ने का प्रस्ताव भी पास हो गया है। 

बोर्ड की बैठक में फिल्म सिटी पर नया 75-75  मीटर के इंटरचेंज बनेंगे। यहां जाने के लिए बड़ी गाड़ियों के लिए सुविधा होगी। अभी औद्योगिक  सेक्टर एक्सेस है। इससे वहां असुविधा होती है। प्राधिकरण के भूखंड सरेंडर करने पर आवंटी को प्राधिकरण पैसा छह फीसदी ब्याज के साथ वापस करेगा। 

एनवर्ट और सुपरटेक कंपनी के द्वारा यमुना प्राधिकरण का पैसा नहीं देने पर आवंटन रद किया। दोनों 900 एकड़ के प्लाट हैं। मिक्स लैंड यूज और डाटा सेंटर पार्क की योजना को शासन स्तर पर अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। बिल्डर पर सुपर टेक प्लाट सेक्टर-17 में छह से सात आवंटियों का कोई बकाया नहीं है। इनको रजिस्ट्री करने के लिए अनुमोदन कर दिया है। 

बैठक में आवासीय ग्रुप हाउसिंग टाउनशिप में निर्माण कार्य के लिए 31 दिसंबर तक के लिए समय सीमा बढ़ाई गई है। ईस्टर्न पेरिफेरल का एनएचएआई को जो काम दिया गया है, उसकी सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है। काम यमुना प्राधिकरण करेगा। इंटरचेंज और वीआईपी प्रवेश एनएचएआई करेगा। 

81वीं बोर्ड बैठक में यमुना प्राधिकरण के नए और पुराने सेक्टर जो 25 एकड़ से अधिक के हैं, उनमें प्राथमिकता रहेगी देश की बड़ी कंपनी भाग लें। इससे विश्वस्तरीय टाउन शिप बनेगी। इंजीनियरिंग का रखरखाव भी होगा।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||