———–

किंग्सटाउन. अफगानिस्तान की टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचकर हंगामा मचा दिया है. टू्र्नामेंट के शुरू होने से पहले किसने सोचा था कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हराकर राशिद खान की यह टीम अंतिम चार में जगह बनाएगी. पिछले महीने ब्रायन लारा ने अफगानिस्तान के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना जताई थी, तो कइयों को हैरानी हुई. यह करिश्मा कर दिखाने वाली टीम के कप्तान राशिद खान ने उनसे वादा किया था कि वह उनके भरोसे पर खरे उतरकर दिखायेंगे.

ब्रायन लारा की कही बात सही साबित हुई और अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सुपर आठ के आखिरी मैच में डकवर्थ लुईस प्रणाली से आठ विकेट पर हराया. इस टीम से न सिर्फ पहली बार विश्व कप के अंतिम चार में जगह बनाई बल्कि ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज को भी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. काबुलीवाला की कहानी वाले युद्ध से जर्जर इस देश की यह कामयाबी अब क्रिकेट की किवदंतियों का हिस्सा होगी.

लारा ने मई में पीटीआई से कहा था ,‘‘ वेस्टइंडीज, भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं. चौथे स्थान के लिये मेरा दाव एक डार्कहॉर्स अफगानिस्तान पर है. मैने ग्रुपिंग देखी नहीं है लेकिन अफगानिस्तान ने जितने विश्व कप उसने अतीत में खेले हैं, यह टीम प्रगति की राह पर है और अंतिम चार में जगह बना सकती है.’’

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||