———–

कौशाम्बीः उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां एक हॉस्पिटल के गेट पर बाहर से ताला लगा हुआ था. लेकिन भीतर से लोगों की आवाज आ रही थी. इसी दौरान एसडीएम अचानक हॉस्पिटल जा पहुंचे. भीतर जाकर देखा तो, डॉक्टर अफसर को देखकर घबरा गए. उनके पसीने छूट गए. फिर मामले को दबाने के चक्कर ने डॉक्टर ने एसडीएम का मोबाइल छीन लिया. पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

मामला यूपी के कौशाम्बी पिपरी थाना इलाके के तिल्हापुर मोड़ का है. यहां मौजूद अरमान हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर को सरकार ने सील कर दिया है. इसके बावजूद भी इसे संचालित किया जा रहा था. इसी की जांच करने के लिए एसडीएम अचानक जा पहुंचे. इस बीच एसडीएम और उनके गार्ड के साथ बदसलूकी की गई. आरोप है कि डॉक्टर और स्टाफ ने एसडीएम का मोबाइल लिया और बदसलूकी करने लगे. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः साली का दिवाना हुआ जीजा, तो सास ने करा दी साजिश, फिर खुद समधी को लेकर हो गई फरार, घरवाली के साथ जो हुआ…

पुलिस ने मामले में एसडीएम से लूट, सरकारी कार्य में बाधा और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया है. अरमान हॉस्पिटल और ट्रामा सेंटर के संचालक डॉ. निसार अहमद और यासिर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि अरमान हॉस्पिटल में पथरी के ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी. बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हॉस्पिटल को सीएमओ ने 19 जून को सील कर दिया था.

वहीं, इस मामले में डीएम राजेश राय ने जांच कमेटी गठित की थी. शनिवार की शाम को एसडीएम को सूचना मिली कि सीलिंग की कार्रवाई के बाद भी हॉस्पिटल संचालित है. जब एसडीएम मामले की जांच करने हॉस्पिटल पहुंचे, तो डॉ. निसार अहमद ने अपने स्टाफ के साथ एसडीएम चायल से बदसलूकी करने लगे. उनका मोबाइल छीन लिया और कार्रवाई करने पर धमकी दी. जिस मामले में अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. कुल छह लोगों को गिफ्तार किया गया है.

Tags: Kaushambi news, UP news, Uttar pradesh news

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||