———–

गौहर/दिल्ली: हमारे देश में क्रिकेट का कितना महत्व है, यह बात किसी से भी छिपी नहीं है. इसीलिए जब से यह खबरें आनी शुरू हुई हैं कि गौतम गंभीर को इंडियन क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनाया जा सकता है, तब से ही देशभर के राज्यों से लोग लगातार इस चीज पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लेकिन इस सबके बीच में सबसे ज्यादा महत्व यह रखता है कि दिल्ली के लोग इसके बारे में क्या राय रखते हैं, क्योंकि गौतम गंभीर दिल्ली के ही रहने वाले हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि जब लोकल 18 की टीम ने दिल्ली के लोगों से इसके बारे में पूछा, तो उन्होंने क्या कहा.

कैसे कोच साबित होंगे गौतम गंभीर?
जब हमने दिल्ली के आशुतोष तिवारी से यह सवाल पूछा, तो उनका कहना था कि गौतम गंभीर इस वक्त इंडिया टीम के कोच बनने के लिए सबसे बेहतरीन शख्स हैं. उन्होंने इसके पीछे यह तर्क दिया कि चाहे रवि शास्त्री हो या राहुल द्रविड़, जब से यह इंडिया टीम के कोच बने हैं, तब से हमेशा यह देखा गया है कि गेम को लंबा ले जाकर फिर आखिर में फिनिश करने की कोशिश की जाती है. इसकी वजह से टीम पर काफी दबाव पड़ता है. इसलिए गंभीर जैसे कोच का आना जरूरी है, जो हमेशा से ही अटैकिंग और एग्रेसिव क्रिकेट खेलने में यकीन रखते हैं और इस वक्त टीम को उनकी जरूरत भी है.

राहुल से बेहतर कोच साबित होंगे?
दिल्ली के रहने वाले राजीव ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बदलाव तो जरूर होना चाहिए,0 क्योंकि इस समय राहुल द्रविड़ का भी समय पूरा हो गया है और वह काफी समय से इंडिया टीम के कोच हैं. इसलिए अब गौतम गंभीर को यह मौका देना चाहिए और राजीव को लगता है कि गौतम गंभीर इंडिया को अगला वर्ल्ड कप भी जीता सकते हैं. वहीं मोहित नाम के एक व्यक्ति का कहना था कि गंभीर के आने से इंडिया टीम और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी और इसलिए उन्हें आना भी चाहिए.

ये भी पढ़ें:- अनोखा है दिल्ली के इस मीनार का इतिहास, जहां टांगा जाता था चोरों का सिर, 225 सुराख का ये है मतलब

केकेआर के बाद क्या जितवा पाएंगे इंडिया को वर्ल्डकप?
इस सवाल का जवाब देते हुए दिल्ली के राजीव सिंह ने Local18 को बताया कि हम हमेशा फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंचकर कोई ना कोई मैच हार जाते हैं. इसीलिए अब बदलाव की जरूरत है और उन्हें भी लगता है कि गौतम गंभीर के आने से यह चीज ठीक हो जाएगी. साथ ही अगला वर्ल्ड कप टीम इंडिया ही जीतेगी. वहीं दिल्ली के रहने वाले राजवीर का कहना था कि कोचिंग के मामले में जिस तरह से गौतम गंभीर ने अपना टैलेंट दिखाया है, इससे साफ दिख रहा है कि इस समय भारत को कोचिंग के लिए उनसे अच्छा विकल्प नहीं मिल सकता है. इसलिए उन्हें कोच बनाना चाहिए, ताकि इंडिया अगला वर्ल्ड कप आराम से जीत जाए.

Tags: Cricket news, Delhi news, Local18, T20 World Cup

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||