———–

Raid Demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


डिपो धारक विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर गरीबों का राशन डकारने में लगे हुए हैं। जिले में ऐसे डिपो धारकों पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके डिपो धारक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार दोपहर मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरुग्राम व खाद्य एवं पूर्ति विभाग की संयुक्त टीम द्वारा डिपो धारक, न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र में रूपेश डिपो होल्डर के सभी गोदामों पर छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान डिपो धारक रूपेश डिपो होल्डर के 04 पीओएस के रिकॉर्ड अनुसार 9365 किलोग्राम (93.65 क्विंटल) गेंहू मात्रा से कम, 650 किलोग्राम (6.50 क्विंटल) चीनी मात्रा से कम, 46190 किलोग्राम (461.90 क्विंटल) बाजरा मात्रा से कम व 3931 लीटर सरसो का तेल मात्रा से कम पाये गये। इसके बाद कानूनी कार्यवाही के लिए जिला खाद्य आपूर्ति विभाग गुरुग्राम द्वारा जांच करने के उपरांत उपरोक्त डिपों धारक के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

डीएसपी देवेंद्र सिंह मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम ने बताया कि उनकी टीम को एक गुप्त सूचना मिली की डिपो होल्डर रूपेश के डिपो पर डिपो होल्डर द्वारा गरीब लोगों को राशन ठीक प्रकार से नहीं बांटा जा रहा था ओर इसमें भारी अनियमितता होने का अनुमान था। इस सूचना पर छापेमारी के दौरान डिपो होल्डर रूपेश मौके पर हाजिर मिला तथा उसने अपने सामने राशन डिपो की भौतिक जांच पड़ताल करवााई। 

जांच टीम द्वारा निरीक्षण करने पर उक्त डिपो होल्डर के पास 04 पीओएस मशीन मिली। जिनमें मुताबिक रिकॉर्ड कुल 9365 किलोग्राम (93.65 क्विंटल) गेंहू मात्रा से कम, 650 किलोग्राम (6.50 क्विंटल) चीनी मात्रा से कम, 46190 किलोग्राम (461.90 क्विंटल) बाजरा मात्रा से कम व 3931 लीटर सरसों का तेल मात्रा से कम पाया गया, जिसकी बाजार के भाव के अनुसार कीमत लगभग 25 लाख  है।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||