———–

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. दूसरा मैच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य दिया है. वेस्टइंडीज को इस मैच में एक बड़ा नुकसान भी हुआ जब ब्रैंडन किंग चोटिल होकर मैदान छोड़कर वापस चले गए. वह रिटायर्ड हर्ट हुए. वेस्टइंडीज की टीम यही उम्मीद करेगी कि उनकी चोट ज्यादा गहरी न हो और वे अगला मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हों.

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग गुरुवार को सेंट लूसिया के ग्रॉस आइलेट में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 सुपर आठ मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए. दाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को वेस्टइंडीज की पारी के पांचवें ओवर के दौरान सैम करन के खिलाफ शॉट खेलते समय मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हुआ. जिसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. किंग ने इस मैच में 13 गेंदों में 23 रन बनाए. जिसके 3 चौके और 1 छक्का शामिल था.

IND vs AFG: बारबाडोस में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, अब तक कितने मैच जीते? कैसी होगी प्लेइंग XI, जानें सबकुछ

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||