———–

नई दिल्ली. भारतीय टीम में जगह बनाना इतना मुश्किल हो चला है कि हर खिलाड़ी अपने प्रोफाइल को अब लगातार मजबूत करने की कोशिश में लगा रहता है. ऋतुराज गायकवाड़ को ही लीजिए. वैसे तो यह खिलाड़ी भारतीय टीम की सीनियर लेवल पर कप्तानी तक कर चुका है. आईपीएल में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान गायकवाड़ ही हैं. कोच राहुल द्रविड़ के भरोसमंद हैं. इसके बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ अपनी प्रोफाइल में विकेटकीपर जोड़ने को बेताब हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ का एक वीडियो वायरल है. गायकवाड़ इसमें विकेटकीपिंग करते दिख रहे हैं. यह वीडियो महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (एमपीएल) का है. ऋतुराज गायकवाड़ एमपीएल में पुणेरी बप्पा की टीम से खेलते हैं. उन्होंने तब सभी को चौंका दिया, जब अपनी टीम के लिए विकेटकीपिंग की.

27 गेंद में शतक, एक पारी 18 छक्के… कौन हैं साहिल चौहान, किस देश से खेलते हैं? मैदान में लगा दी आग

ऋतुराज गायकवाड़ वीडियो में जिस अंदाज में फुललेंथ डाइव लगाकर गेंद को कलेक्ट कर रहे हैं, उससे कोई भी यह नहीं कह सकता कि वे स्पेशलिस्ट विकेटकीपर नहीं हैं. गायकवाड़ के विकेटकीपिंग के यही स्किल देखकर फैंस कह रहे हैं कि अब ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर्स को ऋतुराज गायकवाड़ से भी चुनौती मिलने वाली है.

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||