———–

लखनऊ. अब किसी भी तरह की दिव्यांगता बोझ नहीं बनेगी बल्कि दिव्यांग भी आत्मनिर्भर बन सकेंगे और एक बार फिर अपने हाथ और पैरों पर खड़े हो सकेंगे. वो सारा काम कर सकेंगे, जो एक सामान्य व्यक्ति करता है. यह संभव होगा लखनऊ स्थित डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की हाइटेक सुविधा से, जहां पर दिव्यांगों को फ्री में कृत्रिम अंग दिए जा रहे हैं. यह उत्तर प्रदेश का इकलौता ऐसा सेंटर है, जहां से दिव्यांग कृत्रिम अंग फ्री में ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ तीन प्रमाण पत्र लाने होंगे, जिसमें एक आधार कार्ड, दूसरा दिव्यांग प्रमाण पत्र और तीसरा आय प्रमाण पत्र होगा. इसके जरिए उन्हें तुरंत कृत्रिम अंग दे दिया जाएगा.

शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में कृत्रिम अंग की पूरी व्यवस्था देख रहे डॉक्टर रंजीत ने लोकल 18 को बताया कि यहां पर जो कृत्रिम अंग दिए जाते हैं, उसमें अगर किसी के घुटने खराब हो चुके हैं, किसी का पंजा कट गया है, किसी के घुटने के नीचे का हिस्सा कट गया है, किसी की जांघों से लेकर पूरा पैर के नीचे तक का हिस्सा कट गया है या किसी की रीढ़ की हड्डी टेढ़ी है या किसी के कमर में दर्द है या लकवा के कारण किसी के हाथ पूरी तरह से खराब हो चुके हैं या हाथों से जुड़ी हुई किसी भी तरह की बीमारी हो, ऐसे सभी कृत्रिम अंग यहां पर निशुल्क दिए जाते हैं. ये सभी अंग बेहद हाइटेक होते हैं. जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित भी कृत्रिम अंग दिव्यांगों को उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसके जरिए उनके नकली हाथ और पैर भी बिल्कुल असली जैसे लगेंगे. यानी उनकी एक-एक उंगली का मूवमेंट हो सकेगा, जिससे वो पूरी तरह से आत्मनिर्भर बन जाएंगे.

इन प्रमाण पत्रों को लेकर यहां पहुंचे

अगर आपकी जानकारी में कोई दिव्यांग है या कोई सड़क दुर्घटना का शिकार आदि होने की वजह से दिव्यांग हो गया है, तो आप उन्हें लखनऊ के मोहन रोड स्थित डॉक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय भेज सकते हैं. रविवार को छोड़कर बाकी सभी दिन यहां पर कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए जाते हैं. सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आप यहां आ सकते हैं. प्रमाण पत्रों पर नजर डालें, तो आय प्रमाण पत्र जिसमें 15,000 रुपये से नीचे आय होनी चाहिए. दिव्यांग प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की फोटो कॉपी आपको लानी होगी. ये प्रमाण पत्र यहां लेकर आने पर ही पंजीकरण होगा.

Tags: Local18, Lucknow news, UP news

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||