———–

fire department team reached petrol pump for inspection in Noida sector 37

जांच करते अधिकारी
– फोटो : एएनआई

विस्तार


दिल्ली से सटे नोएडा में बीती रात एक पेट्रोल पंप पर आग लग गई। घटना सेक्टर 37 की है। बुधवार दोपहर को दमकल विभाग की एक टीम पेट्रोल पंप पर लगे आग के कारणों को जानने के लिए पहुंची है।

आग लगने के मामले पर दमकल विभाग की टीम सक्रिय है। बड़े अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं। इसके अलावा खाद्यपूर्ति विभाग भी मौके पर पहुंचा है। वहीं दूसरी तरफ आईओसी और एक्सपोलिसिव विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है। अधिकारियों ने कहा है कि अगर कमियां मिली तो पेट्रोल पंप पर कार्रवाई हो सकती है।

उत्तर प्रदेश के एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि सेक्टर 37 में रात करीब 10 बजे एक पेट्रोल पंप में आग लग गई। सीएफओ और उनकी टीम तुरंत यहां पहुंची और करीब 10 फायर टेंडर भी बुलाए गए। आग अब नियंत्रण में है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||