———–

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला है. चेन्नई सुपरकिंग्स इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीद मजबूत करना चाहेगी. गुजरात टाइटंस पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है और प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है. यानी चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने जो टीम है, वह लय में नहीं है और एमएस धोनी और उनके साथी इसका फायदा उठाना चाहेंगे.

आईपीएल पॉइंट टेबल की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स 12 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. टूर्नामेंट की सभी 10 टीमों में कोलकाता नाइटराइडर्स (1.453) के बाद सबसे अधिक नेट रनरेट सीएसके (0.700) का ही है. उसके अभी तीन मैच बाकी हैं. इनमें से अगर वह दो मैच जीत लेती है तो प्लेऑफ में जगह एकदम पक्की हो जाएगी. अगर सीएसके सिर्फ एक मैच जीतती है तो प्लेऑफ की रेस में शामिल रहेगी, लेकिन उसे सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स से कड़ी टक्कर भी मिल सकती है. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू भी अभी रेस से बाहर नहीं हैं.

IPL Playoff Scenario: विराट कोहली के दम पर RCB प्लेऑफ की रेस में, जानें कैसे पहुंच सकती है… ये है पूरा गणित

चेन्नई के लिए गोल्डन चांस क्यों
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए गुजरात टाइटंस से मुकाबले को उसकी प्लेऑफ की उम्मीद के लिहाज से गोल्डन चांस कहा जा रहा है. इसकी वजह यह है कि सीएसके को जो तीन मैच खेलने हैं, उनमें से एक गुजरात टाइटंस, दूसरा राजस्थान रॉयल्स और तीसरा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से है. राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट में शुरू से ही लय में है और 8 मैच चुकी है. बेंगलुरू ने अपने पिछले चारों मैच जीते हैं. जबकि गुजरात टाइटंस की टीम बिखरी-बिखरी खेल रही है. वह अपने 11 मैच में से 7 हार चुकी है. इसीलिए गुजरात के खिलाफ ना सिर्फ चेन्नई का पलड़ा भारी माना जा रहा है, बल्कि यह उसके लिए गोल्डन चांस भी कहा जा रहा है.

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस को हराकर ही खिताब जीता था. हालांकि, टूर्नामेंट के इतिहास की बात करें तो इन दोनों टीमों ने आपस में 6 मुकाबले खेले हैं और 3-3 जीते हैं. गुजरात टाइटंस भी आईपीएल चैंपियन रह चुकी है.

Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL 2024, IPL Playoff

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||