———–

नई दिल्‍ली. आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (ICC T20 World Cup) के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 26 मई को होने वाले फाइनल के बाद एक और बड़ा टी20 टूर्नामेंट क्रिकेटप्रेमियों को ‘फुल एंटरटेनमेंट’ की दावत देने को तैयार है. टी20 वर्ल्‍डकप के 9वें संस्‍करण का शुभारंभ अमेरिका और कनाडा के मैच से होगा. टीम इंडिया अपना प्रारंभिक मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी लेकिन चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान के 9 जून को होने वाले ‘हाईवोल्‍टेज’ मुकाबले के साथ रोमांच शीर्ष स्‍तर पर पहुंच जाएगा.

अब तक हुए आठ T20 वर्ल्‍डकप में वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड की टीम ने जहां दो-दो बार विजेता ट्रॉफी जीती है, वहीं भारत, पाकिस्‍तान, श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया ने एक-एक बार चैंपियन बनने का श्रेय हासिल किया है. टीम इंडिया की बात करें तो रोहित शर्मा ब्रिगेड के पास टी20 वर्ल्‍डकप चैंपियन बनकर, वर्ल्‍डकप (वनडे) 2023 की हार से गमज़दा भारतीय फैंस के चेहरों पर मुस्‍कराहट लौटाने का सुनहरा मौका है. टीम इंडिया को खिताब के प्रबल दावेदारों में भी शुमार किया जा रहा है.

बता दें, भारतीय टीम ने जब 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्‍डकप जीता था तो रोहित इसमें खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे. ‘हिटमैन’ के पास अब कप्‍तान के तौर पर टी20 वर्ल्‍डकप जीतने का मौका है. वर्ष 2007 में चैंपियन बनने के अलावा भारतीय टीम 2014 के टी20 वर्ल्‍डकप में फाइनल में पहुंची थी लेकिन टीम को खिताबी मुकाबले में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था. टी20 वर्ल्‍डकप 2014 के भारत के उस अभियान की पिछले वर्ष हुए वनडे वर्ल्‍डकप (World Cup 2023 ) के साथ कमाल की समानताएं हैं. वनडे वर्ल्‍डकप 2023 की तरह 2014 के टी20 वर्ल्‍डकप में भी भारतीय टीम ने सभी प्रतिद्वंद्वी टीमों को एकतरफा अंदाज में रौंदते हुए फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन एक दिन का खराब प्रदर्शन उसके लिए खिताब गंवाने का कारण बना था.

T20 World Cup: जो टीम कभी चैंपियन नहीं बनी, उसी के नाम है सबसे ज्‍यादा 200+ का स्‍कोर

टी20 वर्ल्‍डकप 2014 में टीम इंडिया का अभियान
1. भारत Vs पाकिस्‍तान : टीम इंडिया 7 विकेट से जीती
2. भारत Vs वेस्‍टइंडीज : टीम इंडिया 7 विकेट से जीती
3. भारत Vs बांग्‍लादेश : टीम इंडिया 8 विकेट से जीती
4. भारत Vs ऑस्‍ट्रेलिया : टीम इंडिया 73 रन से जीती
सेमीफाइनल : भारत Vs दक्षिण अफ्रीका : टीम इंडिया 6 विकेट से जीती
फाइनल : भारत Vs श्रीलंका : टीम इंडिया 6 विकेट से हारी, खिताब नहीं जीत सकी

99 रन पर आउट हुए ये क्रिकेटर, फिर कभी नहीं बना पाए शतक, पाकिस्‍तान के दो बैटर शामिल

वर्ल्‍डकप (वनडे) 2023 में टीम इंडिया का अभियान
1. भारत Vs ऑस्‍ट्रेलिया : टीम इंडिया 6 विकेट से जीती
2. भारत Vs अफगानिस्‍तान : टीम इंडिया 8 विकेट से जीती
3. भारत Vs पाकिस्‍तान : टीम इंडिया 7 विकेट से जीती
4. भारत Vs बांग्‍लादेश : टीम इंडिया 7 विकेट से जीती
5. भारत Vs न्‍यूजीलैंड : टीम इंडिया 4 विकेट से जीती
6. भारत Vs इंग्‍लैंड : टीम इंडिया 100 रन से जीती
7. भारत Vs श्रीलंका : टीम इंडिया 302 रन से जीती
8. भारत Vs दक्षिण अफ्रीका : टीम इंडिया 243 रन से जीती
9. भारत Vs नीदरलैंड्स : टीम इंडिया 160 रन से जीती
सेमीफाइनल : भारत Vs न्‍यूजीलैंड : टीम इंडिया 70 रन से जीती
फाइनल : भारत Vs ऑस्‍ट्रेलिया: टीम इंडिया 6 विकेट से हारी, खिताब नहीं जीत सकी

पहले टी20 वर्ल्‍डकप के श्रीलंका के दो रिकॉर्ड अब तक कायम,क्‍या इस बार टूटेंगे

फाइनल से पहले के सभी मैच आसानी से जीते थे

टी20 वर्ल्‍डकप 2014 और वनडे वर्ल्‍डकप 2023 में भारतीय टीम ने फाइनल से पहले अपने सभी मैच एकतरफा अंदाज में जीते थे. दोनों ही टूर्नामेंट में फाइनल से पहले भारतीय टीम कोई भी मैच नहीं हारी थी लेकिन फैंस के दिल फाइनल के दिल टूट गए थे. एक ‘खराब दिन’ टीम को भारी पड़ा था और पूरे टूर्नामेंट में मिली केवल एक हार के कारण उसे खिताब से वंचित होना पड़ा था.

भारत की पाकिस्‍तान पर जीत और फाइनल की हार का अंतर समान
दोनों ही टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पाकिस्‍तान पर जीत के साथ-साथ फाइनल में मिली हार का अंतर एक समान था. टी20 वर्ल्‍डकप 2014 में भारत ने पाकिस्‍तान को 7 विकेट से हराया था और 2023 वर्ल्‍डकप में भी टीम इंडिया ने ‘पड़ोसी देश’ को इसी अंतर से हराया था. इसी तरह टी20 वर्ल्‍डकप 2014 के फाइनल में भारत को श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया था. वर्ल्‍डकप 2023 के फाइनल में भी भारतीय टीम को ऑस्‍ट्रेलिया से इसी अंतर से हार मिली थी. दोनों ही टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम केवल फाइनल मैच ही हारी थी.

4-4-0-2… T20I में चारों ओवर मेडन फेंक चुका एक बॉलर, वर्ल्‍ड कप में भी दिखाएगा जलवा

विराट ने दोनों ही टूर्नामेंट में बनाए थे सबसे ज्‍यादा रन
भारत के विराट कोहली इन दोनों ही टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बैटर बने थे. टी20 वर्ल्‍डकप 2014 के 6 मैचों में तीन बार नाबाद रहते हुए ‘किंग कोहली’ ने 106.33 के औसत और 129.14 के स्‍ट्राइक रेट से सर्वाधिक 319 रन बनाए थे. इसी तरह वर्ल्‍डकप 2023 में उन्‍होंने 11 मैचों में तीन बार नाबाद रहते हुए 95.62 के औसत और 90.31 के स्‍ट्राइक रेट से सबसे ज्‍यादा 765 रन बनाए थे.

मजे की बात यह है कि उनके 319 रन अब तक टी20 वर्ल्‍डकप और 765 रन वनडे वर्ल्‍डकप में किसी बैटर का सबसे बड़ा स्‍कोर है. दोनों ही टूर्नामेंट में रोहित शर्मा टॉप 5 बैटरों में थे. रोहित ने टी20 वर्ल्‍डकप 2014 के छह मैचों में एक बार नाबाद रहते हुए 200 रन बनाए थे और रनों के मामले में चौथे नंबर पर रहे थे जबकि वर्ल्‍डकप 2023 के 11 मैचों में 597 रन बनाकर वे विराट के बाद दूसरे नंबर के बैटर रहे थे.

Tags: Cricket, Icc T20 world cup, ICC WorldT20, Rohit sharma, T20 World Cup, Virat Kohli, World cup 2023

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||