Image Slider

Last Updated:

Ricky Ponting Picks Top 5 Greatest Batters: रिकी पोंटिंग ने 5 महानतम क्रिकेटर्स का चुनाव किया है. इस लिस्ट में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और रोहित शर्मा अपनी जगह बनाने में असफल रहे हैं. पोंटिंग ने ब्रायन लारा के …और पढ़ें

रिकी पोंटिंग ने चुने 5 महानतम बल्लेबाज...कोहली और रोहित को किया नजरअंदाजपोंटिंग ने दुनिया के 5 महानतम बल्लेबाज का किया चुनाव.

नई दिल्ली. रिकी पोंटिंग ने अपने ऑलटाइम 5 बल्लेबाजों के नाम बताए हैं. पोंटिंग के इस लिस्ट में भारत के 2 दिग्गज अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं. इन दिग्गजों का नाम सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ है. हालांकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गजों को पोंटिंग ने नजरअंदाज किया है. पोंटिंग ने कहा है कि जिनके खिलाफ उन्होंने खेला उनमें ब्रायन लारा सबसे कुशल बल्लेबाज थे. उन्होंने मॉडर्न क्रिकेट में दो बल्लेबाजों जो रूट और केन विलियम्सन को जगह दी है.

भारतीय प्रशंसक विराट कोहली या रोहित शर्मा को शामिल न किए जाने से निराश हो सकते हैं. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि कोई भी ऑस्ट्रेलियाई (जैसे स्टीव स्मिथ) भी जगह नहीं बना पाए. तेंदुलकर (34357) और द्रविड़ (24208) भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के रूप में रिटायर हुए. लारा वेस्ट इंडीज के सबसे महान बल्लेबाज माने जाते हैं. रूट और विलियमसन वर्षों से अपनी टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं.

टेस्ट करियर बचाने की जुगत में दिग्गज, ओपन करने को भी तैयार, बोला- जिन लोगों को मुझपर संदेह है उन्हें…

द टाइम्स से पोंटिंग ने कहा, ब्रायन लारा सबसे कुशल बल्लेबाज थे जिनके खिलाफ मैंने खेला. और जब मैं कप्तान था. उन्होंने सबसे ज्यादा मेरी नींद हराम की. सचिन तकनीकी रूप से किसी भी अन्य बल्लेबाज जितने अच्छे थे जिन्हें मैंने देखा है. राहुल द्रविड़ के साथ मैं अब जो रूट को भी वहां रखूंगा और केन विलियमसन को भी.’ रूट के आंकड़े टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में स्पष्ट हैं. पोंटिंग ने कहा कि बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी को बड़े मैचों के प्रभाव से आंका जाता है.

पोंटिंग ने अलग से जैक्स कैलिस को सबसे महान क्रिकेटर के रूप में चुना जिन्हें उन्होंने देखा है. पोंटिंग ने रूट की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा, पिछले पांच सालों में उन्होंने जो किया है वह असाधारण है. आंकड़ों को देखिए. उनके पास 13,500 टेस्ट रन हैं. मैं खिलाड़ियों को इस आधार पर रैंक करता हूं कि वे कितने समय तक शीर्ष पर रह सकते हैं. आप 30 से 40 मैचों के लिए एक महान खिलाड़ी हो सकते हैं लेकिन क्या आप 150 मैचों के लिए ऐसा कर सकते हैं? जो शायद अपने पहले 100 मैचों में महान खिलाड़ी नहीं थे – उनके पास 97 टेस्ट में 17 शतक थे. लेकिन वह एक महान खिलाड़ी बन गए हैं. उनके पास अपने पिछले 60 मैचों में 21 शतक हैं (ओवल टेस्ट से पहले).

authorimg

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटरकरीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

रिकी पोंटिंग ने चुने 5 महानतम बल्लेबाज…कोहली और रोहित को किया नजरअंदाज

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||