Image Slider

मोदीनगर। नगर की किदवईनगर कॉलोनी निवासी पशु प्रेमी दबंगों से परेशान होकर पलायन करने के लिए मजबूर हैं। पशु प्रेमी ने घर पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए हैं। आरोप है कि कुछ दबंग कुत्तों और बेसहारा पशुओं की सेवा करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

loader

Trending Videos

किदवईनगर कॉलोनी के रहने वाले शाहआलम उर्फ बोबी बेहसारा पुशओं और कुत्तों की देखभाल करते हैं। आरोप है कि इस बात को लेकर कुछ दबंग किस्त के लोग उनसे रंजिश रखते हैं। आरोपी शाहआलम को बेसहारा पशुओं को चारा और कुत्तों को रोटी देने पर अभद्रता करते हैं। विरोध करने पर आरोपी शाहआलम और परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

शाहआलम का आरोप है कि उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। कार्रवाई न होने से परेशान शाहआलम ने कहा कि वह परिवार समेत पलायन करने के लिए मजबूर हैं। शाहआलम ने बृहस्पतिवार को अपने घर पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई और किदवईनगर पहुंचकर मामले की जांच की। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||