Image Slider

Last Updated:

सलमान खान की ‘सिकंदर’ के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस की नई फिल्म का पोस्टर जारी हुआ है. इस पोस्टर में विद्युत जामवाल और शिवा कार्तिकेयन हैं. फिल्म में हाई एक्शन और वायलेंस देखने को मिलेगा.

एआर मुरगादॉस की नई एक्शन फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी.
मुंबई. एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल में थे. सत्यराज और प्रतीक बब्बर नेगेटिव रोल में थे. फिल्म ईद के मौके पर इस साल रिलीज हुई और बजट के मुताबिक ज्यादा कलेक्शन नहीं कर सकी. अब मुरगादॉस की नई फिल्म आ रही है. इसमें 192 करोड़ी ब्लॉकबस्टर देने वाला सुपरस्टार लीड रोल में हैं. फिल्म का नए पोस्टर के साथ मेकर्स ने रिलीज डेट अनाउंस की है. इस फिल्म का नाम ‘दिल मद्रासी’ है.

एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी ‘दिल मद्रासी’ 5 सितंबर को पैन इंडिया लेवेल पर रिलीज होगी. आज से इस फिल्म की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. साई पल्लवी की ‘अमरन’ में लीड रोल निभाने वाले शिवाकार्तिकेयन इसमें भी लीड हीरो है. शिवाकार्तिकेयन की ‘अमरन’ ने बॉक्स ऑफिस पर 192 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया.

Dil Madharaasi poster
‘दिल मद्रासी’ का नया पोस्टर. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
इस फिल्म के बढ़ते इंतजार के बीच मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से सिर्फ 30 दिन पहले धमाकेदार नया पोस्टर जारी कर काउंटडाउन की शुरुआत कर दी है. श्रीलक्ष्मी मूवीज के बैनर तले बन रही ‘दिल मद्रासी’ का नया पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, “बस गुस्सा, बुराई और कोई रहम नहीं. ‘दिल मद्रासी’ अब बस 30 दिन दूर.”

रिपोर्ट के मुताबिक, शिवकार्तिकेयन और एआर मुरुगदॉस पहली बार साथ काम कर रहे हैं. ऑडियंस को कुछ बड़ा और नया अनुभव होने वाला है, तभी तो फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के टाइटल की झलक ने ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह जगा दिया है. शिवकार्तिकेयन इस बार एक दमदार एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जिसे देखने के लिए फैंस बेताब हैं. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सुदीप एलामोन ने संभाली है, जबकि म्यूजिक का जादू बिखेरेंगे अनिरुद्ध रविचंदर.

‘दिल मद्रासी’ में दमदार स्टारकास्ट नजर आएगी. फिल्म में रुक्मिणी वसंत के साथ पावर हाउस परफॉर्मर विद्युत जामवाल, बीजू मेनन, शबीर और विक्रांत शामिल हैं. फिल्म की एडिटिंग श्रीकर प्रसाद ने की है, जबकि एक्शन कोरियोग्राफी केविन और दिलीप मास्टर्स ने संभाली है. ‘दिल मद्रासी’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

‘सिकंदर’ के बाद आई मुरुगादॉस की नई मूवी, लीड रोल में 192 करोड़ी देने वाला हीरो

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||