Image Slider

Last Updated:

Pakistan wins t20 Series against West indies: पाकिस्तान ने ओपनर साहिबजादा फरहान और साइम अयूब की शानदार ओपनिंग के दम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच जीतकर 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली शानदार पारी
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दूसरे मुकाबले में मिली शर्मनाक हार के बाद तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की. टीम के नए स्टार साहिबजादा फरहान ने एक बार फिर से दमदार पारी खेलते हुए फिफ्टी ठोकी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने ओपनर साहिबजादा फरहान और साइम अयूब की शानदार पारी के दम पर 4 विकेट पर 189 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में मेजबान टीम 6 विकेट पर 176 रन ही बना पाई. 13 रन से मैच जीतकर सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम की. टीम नए स्टार साहिबजादा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में बल्लेबाजी चुनी. साहिबजादा फरहान और साइम अयूब की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार साझेदारी करते हुए पहले विकेट के लिए 138 रन बना डाले. फरहान ने 53 गेंदों में 74 रन बनाए जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल थे. अयूब ने 19 ओवर तक टिके रहे और 49 गेंदों में 66 रन बनाए जिसमें दो छक्के और चार चौके शामिल थे

फरहान को वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने शमार जोसेफ की गेंद पर 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर लॉन्ग-ऑफ पर कैच किया. हसन नवाज आए लेकिन 15 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड द्वारा लॉन्ग-ऑफ पर रोस्टन चेज की गेंद पर 18वें ओवर की दूसरी आखिरी गेंद पर कैच आउट हो गए. मोहम्मद हारिस को 19वें ओवर की शुरुआत में गुडाकेश मोटी द्वारा रन आउट किया गया.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||