- Hindi News
- National
- Jammu Kashmir Traveler Accident Tragedy Update; Rescue Operation | Doda News
- कॉपी लिंक
हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक मिनी बस के खाई में गिर गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसे की जगह से चार शव बरामद किए गए थे, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) ने बताया कि मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। कई घायलों की हालत गंभीर है।
हादसा मंगलवार को डोडा-बराथ रोड पर पोंडा इलाके हुआ। मिनी बस के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने की खबर है। बस में 21 लोग सवार थे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हादसे के बाद की 3 तस्वीरें…
जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान राहत कार्य में जुटे हुए हैं।
स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू किया।
हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।
2 महीने पहले पुंछ में बस खाई में गिरी थी, 6 की मौत
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के घानी मेंढर इलाके में 6 मई को एक पैसेंजर बस खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 45 लोग घायल हुए थे। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को GMC राजौरी रेफर कर दिया गया।
अधिकारियों के मुताबिक, बस मेंढर की ओर जा रही थी तभी खोड़ धारा के पास ड्राइवर ने बस से अपना कंट्रोल खो दिया। खबर लगते ही पुलिस, सेना और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आज सुबह एक बस खाई में गिर गई। घटना में दो लोगों की मौत हो गई।
4 मई को सेना की गाड़ी हादसे की शिकार हुई थी
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में 4 मई को सेना की गाड़ी 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई थी।
मृतक जवानों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई थी। सेना की गाड़ी जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा थी। करीब साढ़े 11 बजे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे 44 पर ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया, जिससे गाड़ी खाई में गिर गई।
4 मई को सेना की गाड़ी 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई थी।
10 अप्रैल को भी हुआ था हादसा
इससे पहले 10 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर के इलाके में एक टाटा सूमो वाहन सड़क से फिसल कर खाई में गिर गई थी, जिसमें सात महिलाओं सहित नौ लोग घायल हो गए थे।
अधिकारियों के अनुसार, गा जेके03सी-5203 नियंत्रण खो बैठा था और लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई थी।
——————————————————-
जम्मू-कश्मीर में हादसे से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
आर्मी वैन का एक्सीडेंट, 5 जवानों की मौत, 13 घायल; पुंछ में LoC के पास 350 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 24 दिसंबर, 2024 की शाम को आर्मी वैन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई। वैन में 18 जवान सवार थे। इनमें से 5 की मौत हो गई। वहीं, 13 घायल हैं। इनमें से 4 की हालत गंभीर है। पूरी खबर पढ़ें…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||