Last Updated:
पहला उपाय प्याज के रस को उंगलियां या फिर हुई पर लेकर बालों की जड़ों तक स्क्रब करते हुए लगे जिससे प्याज के रस में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट समेत कई अन्य पोषक तत्व बालों की जड़ों तक पहुंच जाएंगे. ऐसा करने से आपके बाल लंबे होने लगेंगे.
दूसरा उपाय यह है की एक कटोरी में प्याज का रस लेकर नारियल तेल के साथ पका लें उसके बाद बालों में मालिश करें. यह प्रक्रिया सप्ताह में दो से तीन दिन तक करें बालों की ग्रोथ बढ़ने के साथ ही मजबूती मिलेगी.
तीसरा उपाय यह है की हेयर मास्क बनाकर बनाकर बालों पर लगाने से बाल लंबे और मुलायम होते हैं .वह बताती हैं कि इस मिश्रण को बनाने के लिए कटोरी में प्याज के रस और दही को मिलाकर मास्क तैयार करें .इसे 15 से 20 मिनट तक बालों पर लगाने के बाद बाल धुल दें.
चौथा उपाय यह है की प्याज के रस को पीले मेथी के दोनों के साथ मिलाकर मिश्रण बनाकर बालों पर लगाएं जिससे बाल काले का घुंघराले होने के साथ ही सफेद होने से बचेंगे.इसे तैयार करने के लिए आप एक चम्मच मेथी के दोनों का पाउडर ले उसमें प्याज का रस मिला ले. 10 से 15 मिनट बालों पर लगाकर धूल दिन यह प्रक्रिया लगभग महीने में दो बार जरूर करें . महिलाएं इसका उपयोग करके अपने बालों को बढ़ा सकती हैं.
4 Home Remedies For Hair : आजकल के धूल-मिट्टी और प्रदूषण और केमिकल वाले प्रोडक्ट के कारन बाल झड़ते तो हैं ही साथ ही असमय सफेद होना शुरू हो जाते हैं. ऐसे में कुछ घरेलु नुस्खे जरूर आपकी मदद कर सकते हैं. तो चलिए …और पढ़ें
रायबरेली : शरीर की सुंदरता आपके बालों से होती है. एक्सपर्ट के अनुसार काले घुंघराले बाल आपके शरीर की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं. लेकिन अधिकतर लोग अपने बालों के टूटने और झड़ने के साथ इस समय से पहले सफेद होने की समस्या से परेशान रहते हैं. इससे राहत पाने के लिए वह तरह-तरह के हेयर ऑयल, शैंपू का भी प्रयोग करते हैं. लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी रहती है. लेकिन हम आपको इस समस्या से राहत पाने के लिए एक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपके बाल काले व घुंघराले होने के साथ ही मजबूत भी होंगे. तो आइए आयुष चिकित्सा अधिकारी से जानते हैं कि बालों की देखेरेख के घरेलू उपाय क्या हैं ?
दरअसल रायबरेली की आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ स्मिता श्रीवास्तव ने लोकल 18 को बताया कि महिला हो या पुरुष सभी को काले व घुंघराले बाल बेहद पसंद होते हैं. लेकिन कम उम्र में ही लोगों के बाल झड़ने व टूटने के साथ ही सफेद होने लगते हैं. बालों की समस्या से परेशान लोग अपने किचन में मौजूद प्याज के रस का इस्तेमाल करके इस समस्या से आसानी से राहत पा सकते हैं. प्याज के रस में एंटीऑक्सीडेंट गुण और सल्फर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो बालों की ग्रोथ के साथ ही बालों को लंबे घुंघराले व काले बनाने में बेहद फायदेमंद होता है.
करें ये 4 उपाय
डा स्मिता श्रीवास्तव बताती हैं कि आप अपने बालों के लिए प्याज के रस को चार प्रकार से उपयोग करके काले घुंघराले करने के साथ ही सफेद होने से बचा सकते हैं. प्याज के रस को बालों में लगाने के लिए सबसे पहले उसके रस को निकलना होगा.इसके लिए आप एक प्याज लेकर उसे ब्लैंडर में डालकर या फिर कद्दूकस में पीस ले उसके बाद इसे निचोड़ कर एक कटोरी में इसका रस निकालकर बालों पर अलग-अलग तरीके से लगाए.
डा स्मिता श्रीवास्तव बताती हैं कि आप अपने बालों के लिए प्याज के रस को चार प्रकार से उपयोग करके काले घुंघराले करने के साथ ही सफेद होने से बचा सकते हैं. प्याज के रस को बालों में लगाने के लिए सबसे पहले उसके रस को निकलना होगा.इसके लिए आप एक प्याज लेकर उसे ब्लैंडर में डालकर या फिर कद्दूकस में पीस ले उसके बाद इसे निचोड़ कर एक कटोरी में इसका रस निकालकर बालों पर अलग-अलग तरीके से लगाए.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||