Image Slider

Last Updated:

हीरो हीरोइन के बीच अक्सर उम्र के फासले को लेकर तरह तरह की बातें होती हैं. हाल में ही नेटफ्लिक्स पर एक रोमांटिक फिल्म आई जिसमें स्टार और हीरोइन के बीच 22 साल का अंतर है. चलिए बताते हैं.

हाइलाइट्स

  • हीरो हीरोइन के बीच उम्र का अंतर
  • नेटफ्लिक्स पर आई रोमांटिक फिल्म
  • इस फिल्म में हीरो हीरोइन के बीच 22 साल का अंतर है
हीरो हीरोइन के बीच उम्र का अंतर अक्सर मीडिया गलियारों में बहस का विषय होता है. लेकिन ये आज से नहीं चला आ रहा. ये बरसो पुराना है कि सुपरस्टार अपनी उम्र से आधी उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते हैं. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार और भी कई सुपरस्टार का नाम रहा है. मगर कई बार स्क्रिप्ट की डिमांड ही ऐसी होती है जहां हीरो की उम्र ज्यादा और हीरोइन की कच्ची उम्र को दिखाया जाता है. ऐसा ही कुछ लेटेस्ट फिल्म में देखने को मिला है. जहां 55 साल के सुपरस्टार ने 22 साल छोटी हसीना के साथ रोामंस किया है.

ये लेटेस्ट उदाहरण देखने को मिला है नेटफ्लिक्स की तरोताजा फिल्म ‘आप जैसा कोई’. इस फिल्म में आर माधवन ने संस्कृत टीचर का रोल प्ले किया है तो उनके अपोजिट फ्रैंच टीचर के रोल में फातिमा सना शेख हैं. दोनों ही रोमांस करते दिखे हैं और दोनों में 22 साल का फासला है.

22 साल का अंतर

AAP JAISA KOI

आर माधवन को फिल्म में 42 साल का दिखाया गया है तो फातिमा सना शेख को 32 साल का. लेकिन असल में मैडी उर्फ माधवन की उम्र 55 साल है. तो वहीं दंगल गर्ल 32 साल की हैं. दोनों ने आप जैसा कोई फिल्म में लीड रोल प्ले किया, जिसे विवेक सोनी ने डायरेक्ट किया है.

स्क्रिप्ट की डिमांड
आप जैसा कोई एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसे मीनाक्षी सुंदरेश्वर जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर ने बनाया है. इस फिल्म में कहानी की मांग ही कुछ ऐसी है कि नायक उम्र में बड़ा हो और लड़की उम्र में छोटी. इसी वजह से मेकर्स ने कास्टिंग भी कुछ ऐसी की. इस रोल को फातिमा और माधवन ने निभाया भी शानदार तरीके से है.

आर माधवन ने रोमांस पर क्या बोला

हाल में ही आईएनएस को दिए इंटरव्यू में फिल्म को लेकर आर माधवन ने बातचीत की. उन्होंने 55 साल में रोमांस करने को लेकर कहा कि अब उन्हें रोमांस के मौके कम मिलते हैं. लेकिन ये कहानी बिल्कुल उनके लिए फिट थी.

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

‘अब प्यार का मौका नहीं…’, 55 साल का सुपरस्टार, 22 साल छोटी हसीना से रोमांस

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||