Image Slider

जूनागढ़2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मरम्मत के दौरान पुल का स्लैब टूट गया और उसके साथ ही मजदूर नीचे गिर गए

गुजरात में एक हफ्ते में पुल टूटने की दूसरी घटना सामने आई है। बीती 9 जुलाई को वडोदरा का गंभीर ब्रिज टूट गया था, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक लापता है। वहीं, आज मंगलवार सुबह जूनागढ़ जिले में मरम्मत के दौरान एक पुल का स्लैब ढह गया।

स्लैब के साथ एक हिताची मशीन और कुछ मजदूर नीचे गिर गए। हालांकि, खुश्किस्मती से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। यह हादसा जूनागढ़ जिले के मांगरोल तालुका के अजाज गांव में हुआ। अजाक गांव में स्थित पुल केशोद को माधवपुर से जोड़ने वाला एक मुख्य रास्ता है, जहां से रोजाना कई वाहन गुजरते हैं।

आज सुबह पुल की मरम्मत का काम चल रहा था। जब हिताची मशीन से काम चल रहा था, तभी अचानक पुल का स्लैब ढह गया और हिताची मशीन तेज आवाज के साथ नीचे गिर गई। पुल के स्लैब पर कुछ लोग भी खड़े थे, जो स्लैब गिरने पर सीधे नदी में गिर गए, लेकिन गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि पुल का स्लैब गिरने से अफरातफरी का माहौल है।

हादसे की दो तस्वीरें….

गंभीरा ब्रिज 9 जुलाई को दो टुकड़ों में टूट गया था 9 जुलाई 2025 को मुजपुर और अंकलाव को जोड़ने वाला गंभीरा ब्रिज अचानक ढह गया था। यह ब्रिज मध्य गुजरात और सौराष्ट्र को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग था। हादसे के दौरान कई वाहन नदी में गिर गए। अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और एक शव की तलाश अभी भी जारी है। पूरी खबर पढ़ें…

वडोदरा ब्रिज हादसे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

परिवार ने पुतला बनाकर दाह-संस्कार किया:गुजरात के वडोदरा में पुल टूटने से 5 गाड़ियां गिरी थीं

गुजरात के वडोदरा में गंभीरा ब्रिज हादसे के 6 दिन बाद भी एक युवक का शव नहीं मिल पाया है। परिवार के लोग रोजाना नदी किनारे पहुंचकर उसके शव मिलने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन, रोजाना निराशा ही मिल रही थी। इसी के चलते परिवार ने विक्रम सिंह का एक पुतला बनाकर महीसागर नदी किनारे ही उसका दाह-संस्कार कर दिया। पूरी खबर पढ़ें…​​​

मैं अपनी तीनों बेटियों के पिता को कहां से लाऊं, इकलौते बेटे और 4 साल की बेटी को खोने वाली मां का दर्द

अब हमारी मदद कौन करेगा? मैं अपनी तीन बेटियों के लिए पिता कहां से लाऊं? मुझे कहां से मिलेगा? मेरी चार बेटियों के बीच एक ही बेटा था। वह भी नहीं रहा। ये शब्द हैं मंजूसर गांव में रहने वाली सोनलबेन के। बुधवार सुबह सोनलबेन पति और बेटे के साथ इको कार में सवार होकर मंदिर जा रही थीं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||