Image Slider

Last Updated:

शाहरुख खान, विद्या बालन सहित कई एक्टर्स हैं जिन्होंने पहले छोटे पर्दे पर और फिर बड़े पर्दे पर नाम कमाया. राजीव खंडेलवाल, टीवी का वो नाम हैं जो फिल्मों में अपना मुकाम हासिल नहीं कर पाए. एक्टर ने छोटे पर्दे पर खूब नाम और शोहरत हासिल की, लेकिन बड़े पर्दे पर कदम रखते ही वो कहीं खो गए. आज भी राजीव खंडेलवाल का नाम लेते ही सबसे पहले लोगों के जहन में सीरियल कहीं तो होगा ही आता है. इस सीरियल ने उनकी किस्मत चमका दी थी.

एकता कपूर का सीरियल कहीं तो होगा राजीव खंडेलवाल के लिए गेंम चेंजर साबित हुआ था. इस शो में वो लीड रोल में नजर आए थे. ‘कहीं तो होगा’ में ‘सुजल’ बनकर राजीव ने घर-घर में पहचान बनाई थी. ये शो एक्टर के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी.

इस शो में राजीव खंडेलवाल एक्ट्रेस आमना शरीफ के साथ लीड रोल में नजर आए थे. कहीं तो होगा उनके करियर के साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ के लिए भी टर्निंग पाइंट था. शो में आमना शरीफ के साथ एक्टर की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम simplyrajeev)

कहीं तो होगा के दौरान खबर थी कि राजीव खंडेलवाल और आमना शरीफ डेट कर रहे हैं. दोनों की डेटिंग की खबरें कई साल तक छाई हुई थीं. करीबन 3-4 साल तक आमना शऱीफ और राजीव खंडेलवाल डेट कर रहे थे.

सुजल के रोल से एक्टर को इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि वो घबरा गए. राजीव अचानक मिली शोहरत को संभाल नहीं सके और उन्होंने बीच में ही शो छोड़ दिया. उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें लगने लगा था कि वो अपने दर्शकों को वैसा कंटेंट नहीं दे पा रहे हैं जैसो वो डिसर्व करते हैं. यही वजह है कि उन्होंने दोबारा कभी सुजल जैसा कोई रोल नहीं किया.

राजीव खंडेलवाल ने शो छोड़ दिया और सुजल की लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें कई फिल्में भी ऑफर हुईं, लेकिन उन्होंने वैसा कोई भी रोल न करने की ठान रखी थी. इस वजह से एक्टर ने कई फिल्मों के ऑफर भी रिजेक्ट कर दिए थे जबकि आमना आखिरी तक शो का हिस्सा बनी हुई थी.

शो खत्म होने के बाद आमना शरीफ ने एक्टर आफताब शिवदसानी के साथ एक फिल्म साइन की थी. फिल्म के दौरान खबरें थीं कि आमना और आफताब डेट कर रहे हैं. एक्ट्रेस की फिल्म के दौरान राजीव ने 2008 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, मेरा अब आमना से कोई रिश्ता नहीं है. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम simplyrajeev)

एक्टर ने आगे कहा था, तीन साल तक हमारी डेटिंग की चर्चा चलती रही लेकिन अब मुझे लगता है कि वो खत्म हो गया है. अब हमें कोई नहीं जोड़ता है. मैंने तो बस पढ़ा है कि आमना किसी और को डेट कर रही हैं. मैंने तो बस पढ़ा है आप जानते हैं पक्का मैं तो नहीं हूं. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम simplyrajeev)

अलग होने के बाद दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए. राजीव खंडेलवाल ने साल 2011 में मंजरी कामटिकर से शादी कर ली. वहीं, आमना शरीफ ने साल 2013 में फिल्म में प्रोड्यूसर अमित कपूर से शादी कर ली. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम simplyrajeev)

homeentertainment

कभी मुस्लिम एक्ट्रेस के प्यार में दीवाना था एक्टर, हीरोइन ने तोड़ा था दिल

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||