प्रयागराज मण्डल में 06 जून को प्रयागराज जंक्शन पर, 11 जून को मिर्ज़ापुर में तथा 13 जून को प्रयागराज छिवकी में बिना टिकट, अनियमित टिकट, बिना बुक किए गए समान, गंदगी फैलाने वालों तथा अवैध वेंडरों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस अभियान में 24 अवैध वेंडरों को पकड़ कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द किया गया. मजिस्ट्रेट कार्रवाई के बाद इनमें से 6 अवैध वेंडरों को जेल भेज दिया गया.
मिर्ज़ापुर स्टेशन पर चलाये गए मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान में वाणिज्य विभाग के 7 टिकट चेकिंग स्टाफ ने रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के 7 कर्मचारियों के सहयोग से अभियान चलाया. इस अभियान में 6 गाड़ियों को चेक किया गया. 16 अवैध वेंडरों को पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द किया गया.
इसी क्रम में प्रयागराज छिवकी पर 20 गाड़ियों को चेक कर 343 यात्रियों से 2,07,950/- रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए. इसमें 117 यात्रियों से बिना टिकट यात्रा के लिए 1,05,700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, 221 यात्रियों से अनियमित टिकट पर यात्रा के लिए 1,01,250/- रुपये जुर्माना वसूला गया. 5 यात्रियों से गंदगी फैलाने के लिए के लिए 1000/- रुपये जुर्माना वसूला गया. इसी में एक यात्री टीटी के कोच में पहुंचने पर टॉयलेट गया. टीटी को लगा कि बगैर टिकट यात्री होगा. वो भी पीछे गया. लेकिन टॉयलेट गेट खोलने पर पता चला कि सिगरेट पी रहा था, जो प्रतिबंधित है. इस वजह से उन पर पेनाल्टी लगाई गयी.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||