Image Slider

Last Updated:

Bihar Chunav: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे और चेहरे को लेकर कोई भ्रम नहीं है. बैठक में बिहार चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी.

इंडिया एकजुट, चेहरे पर कोई.. राहुल-खरगे संग बैठक से पहले बिहार अध्यक्ष का बयानबिहार को लेकर कांग्रेस की आज अहम बैठक होने जा रही है.

हाइलाइट्स

  • इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर कोई भ्रम नहीं है.
  • बिहार में 243 सीटों पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगा गठबंधन.
  • नीतीश सरकार पर कानून-व्यवस्था विफल होने का आरोप.
Bihar Chunav: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच इंडिया गठबंधन ने अपनी रणनीति को और मजबूत करने के लिए कमर कस ली है. दिल्ली में कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक से पहले बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार ने साफ किया कि गठबंधन में सीट बंटवारे और मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई भ्रम नहीं है. यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में हो रही है, जिसमें बिहार में गठबंधन की रणनीति और एकजुटता पर चर्चा होगी. राजेश कुमार ने जोर देकर कहा कि इंडिया गठबंधन बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को सत्ता से हटाने के लिए एकजुट है.

राजेश कुमार ने दिल्ली में होने वाली बैठक से पहले कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे और चेहरे को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि गठबंधन सभी 243 सीटों पर मजबूती से लड़ेगा और बिहार में जनता को एक सकारात्मक, समावेशी और विकास-उन्मुख विकल्प देगा. यह बयान उस समय आया है जब बिहार में महागठबंधन के प्रमुख सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस और वामपंथी दल मिलकर रणनीति बना रहे हैं. हाल ही में तेजस्वी यादव के आवास पर छह घंटे की बैठक में गठबंधन की एकजुटता और चुनावी रणनीति पर सकारात्मक चर्चा हुई थी, जिसके निष्कर्ष को दिल्ली की बैठक में साझा किया जाएगा.

सीट बंटवारा

राजेश कुमार ने कहा कि सीट बंटवारा इंडिया गठबंधन का आंतरिक मामला है और इसे सकारात्मक तरीके से हल किया जा रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है और सभी दल एकजुट होकर बिहार में एनडीए के खिलाफ मजबूत चुनौती पेश करेंगे. 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसका प्रदर्शन कमजोर रहा था. इस बार गठबंधन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि सीट बंटवारा जमीनी हकीकत के आधार पर हो, ताकि गलतियों से बचा जा सके. सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव ने अप्रैल 2025 में खरगे और राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में जल्द से जल्द सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने की जरूरत पर जोर दिया था.

कानून-व्यवस्था और एनडीए पर हमला

बिहार में कानून-व्यवस्था के मुद्दे को इंडिया गठबंधन ने अपने प्रचार का प्रमुख हथियार बनाया है. राजेश कुमार ने नीतीश कुमार की सरकार पर गुंडाराज को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है. हाल ही में पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या और चिराग पासवान को मिली धमकी जैसे मामलों ने विपक्ष को नीतीश सरकार पर हमला करने का मौका दिया है. राजेश ने कहा कि दिल्ली की बैठक में इन मुद्दों पर भी चर्चा होगी, ताकि गठबंधन जनता के बीच एक मजबूत वैकल्पिक दृष्टिकोण पेश कर सके.

authorimg

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स…और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स… और पढ़ें

homebihar

इंडिया एकजुट, चेहरे पर कोई.. राहुल-खरगे संग बैठक से पहले बिहार अध्यक्ष का बयान

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||