Image Slider

Last Updated:

Dinesh karthik on India vs England 3rd Test : भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का मानना है कि लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड का पलड़ा भारी हो गया है. मैच 60 फीसदी मेजबान टीम की तरफ झुका हुआ है.

दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड को बताया 60 फीसदी लॉर्ड्स टेस्ट जीत का दावेदार

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट का नतीजा आखिरी दिन आना है. अब तक इस बात को कहना मुश्किल है कि जीत किसकी होगी. जीत के लिए टीम इंडिया को 135 रन की जरूरत है जबकि इंग्लैंड को 6 विकेट चाहिए. आखिरी दिन के खेल में यानी आज भारत जीतेगा या इंग्लैंड इसको लेकर पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने अपन राय दी है. उन्होंने कहा कि मैच इस वक्त 60 फीसदी मेजबान टीम की तरफ है.

नई दिल्ली. लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन फैसला किसके हक में आएगा इसको लेकर काफी बातें की जा रही है. कोई भारतीय टीम के बल्लेबाजी को बेहतर मान कर मैच टीम इंडिया के हक में जाने की बात कर रहा है जबकि कई जानकार इंग्लैंड के गेंदबाजों को बेहतर मानकर मुकाबले में उनके जीत को लेकर आश्वसत हैं. इस कड़ी में भारत के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने अपनी बात रखते हुए तमाम भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया है. आखिरी दिन भारत 4 विकेट पर 58 रन से आगे खेलना शुरू करेगा उसे 135 रन की जरूत है.

View this post on Instagram

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||