Image Slider

Last Updated:

Agriculture News: फिरोजाबाद के किसान देवी दयाल ने 55 हजार की नौकरी छोड़कर बागवानी की खेती शुरू की, जिससे लाखों की इनकम हो रही है. उन्हें कई पुरुस्कार मिले हैं और इंटरनेशनल सम्मान के लिए चयनित हुए हैं.

धीर राजपूत/ फिरोजाबाद : पढ़-लिखकर नौकरी की चाह हर युवा को होती है, लेकिन यूपी में एक किसान ऐसा भी है, जिसने नौकरी छोड़कर खेती करना शुरु किया है. जी हां, फिरोजाबाद के एक गांव में रहने वाला किसान अपने कई एकड़ खेतों में तरह तरह की बागवानी कर रहा है. युवा किसान ने एग्रीकलचर से पढ़ाई की है. बागवानी की खेती से किसान को अच्छी इनकम भी हो रही है. वहीं किसान को बागवानी की खेती के लिए कई पुरुस्कार भी मिल चुके हैं. गांव में रहने वाले दूसरे किसान भी धीरे धीरे बागवानी की खेती करना शुरु कर रहे हैं.

55 हजार की नौकरी छोड़ शुरु की बागवानी का खेती, लाखों की हो रही इनकम

फिरोजाबाद के अरांव ब्लॉक स्थित नगला केवल गाव में रहने वाले किसान देवी दयाल ने लोकल 18 से बातचीत की और कहा कि उन्होंने एमएससी बायोटैक्नोलॉजी से किया हुआ है. इसके बाद वह लुधियाना में लगभग 55 हजार की नौकरी कर रहे थे. गांव में उनके पिता पारंपरिक खेती करते थे और कहते थे कि खेती में कुछ नहीं रखा है नौकरी करो. लेकिन उन्होने अपने पिता से कहा कि आप खेतों में बागवानी करना शुरु कीजिए. इसमें ज्यादा इनकम होगी. फिर वह नौकरी छोड़कर गांव वापिस आ गए और उऩ्होने खेतों में मौसमी, नीबू, थाई एप्पल बेर और ड्रैगनफ्रूट की खेती करना शुरु किया. वह खुद पहले इनकी पौध की टेस्टिंग करते फिर उसके बाद खेतों में लगाते थे. अब उनके कई बीघा खेतों में बागवानी से लाखों की इनकम हो रही है.

इंटरनेशनल सम्मान के लिए हुआ चयन

किसान देवी दयाल का कहना है कि उनके खेतों में बागवानी से अच्छी इनकम होने के बाद दूसरे किसान भी उनसे प्रेरित हुए हैं. गांव के ही कई किसानों ने उनसे इस बारे में जानकारी हासिल की और अपने खेतों में बागवानी शुरु कर दी. कई किसान खेतों में थाई एप्पल बेर की खेती कर रहे हैं. इससे उन्हें भी लाभ हो रहा है. वहीं देवी दयाल को बागवानी खेती के लिए कई बार सम्मान भी मिल चुका है और हाल ही में उऩका चयन इंटरनेशन सम्मान के लिए हुआ है.

homeagriculture

युवक ने गांव में शुरू की ये खेती, आज लाखों में है कमाई

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||