Image Slider

तिरुवल्लूर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हादसे के कारण चेन्नई और अरक्कोणम के बीच रेल यातायात रोक दिया गया।

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास मनाली से जोलारपेट होते हुए कर्नाटक जा रही एक डीजल मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इसके बाद उसमें आग लग गई। शुरुआत में पांच बोगियों में आग लगी। बाद में यह 18 बोगियां आग की चपेट में आ गईं। घटना रविवार सुबह 5.30 बजे हुई। मालगाड़ी में 52 बोगियां थीं।

जिला कलेक्टर एम प्रताप ने बताया कि 40 बोगियों को जलती हुई ट्रेन से अलग कर लिया गया है। वहीं, रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया।

फायर ब्रिगेड की कई टीमें बुलाई गईं। दोपहर तक मिली जानकारी के मुताबिक 10 गाड़ियों की मदद से आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। इधर, रेलवे और पुलिस घटना वाली जगह से 100 मीटर दूर पटरी पर मिली दरार की भी जांच कर रहे हैं।

घटना की तस्वीरें…

डीजल मालगाड़ी में आग सुबह 5.30 बजे लगी, इसके 5 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

आग लगने की खबर मिलते ही रेलवे स्टेशन के ओवरहेड में पावर सप्लाई बंद की गई।

फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।

बाकी बोगियों को जलती हुई ट्रेन से अलग करने में स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने भी मदद की।

आग बुझने के बाद मालगाड़ी की बोगियों को ट्रैक पर से अलग किया गया।

ट्रैक खाली करने के लिए जेसीबी मशीन की मदद से बोगियों और उनके बाकी अवशेषों को हटाया।

आग की घटना से ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

ट्रेन हादसे के कारण डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेनों सहित कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं या प्रभावित हुईं। दक्षिण रेलवे ने एक बयान में कहा कि तिरुवल्लूर के पास आग लगने की घटना के कारण सुरक्षा उपाय के तौर पर ओवरहेड पावर बंद कर दिया गया है। इसके कारण ट्रेनों के समय में बदलाव किए गए हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले लेटेस्ट अपडेट देख लें।

—————————-

ट्रेन में आग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में आग लगी, उज्जैन के पास रोकी गई ट्रेन; आग बुझाने के लिए लोगों ने कोच के कांच फोड़े

उज्जैन के पास तराना में अप्रैल 2025 को बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन में आग लग गई थी। आग ट्रेन के एसएलआर (जनरेटर डिब्बे) में लगी। धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद का वीडियो भी सामने आया। जिसमें कुछ लोग कोच के कांच फोड़ कर और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करते दिखे। हालांकि कुछ देर बाद आग वाले कोच को अलग कर गाड़ी को रवाना कर दिया गया था। तराना रोड स्टेशन मास्टर ने बताया था कि आग बुझा ली गई और किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||