UP Crime News: व्हाट्सएप पर लड़कियों की फोटो ग्राहकों को भेजी जाती थी. उसके साथ में रेट भी लिखे होते थे. जब ग्राहक लड़कियों को पसंद कर लेता था तो उसके बताए हुए घर या होटल में लड़कियों को भेज दिया जाता था.
इस रैकेट की खास बात यह थी कि अगर ग्राहक के पास मिलने के लिए जगह नहीं होती थी तो गिरोह खुद ही ‘क्यूबिकल’ नाम के छोटे-छोटे कमरे किराए पर देता था. पुलिस ने जब छापा मारा तो मकान के तहखाने में बने ऐसे क्यूबिकल्स का भी पता चला, जिन्हें दो घंटे के लिए 500 रुपये में किराए पर दिया जाता था.
गिरोह की पहुंच सिर्फ स्थानीय लड़कियों तक सीमित नहीं थी, बल्कि रशियन मूल की महिलाओं को भी डिमांड पर उपलब्ध कराया जाता था. इसके अलावा, कई कॉलेज गर्ल्स भी इस धंधे में शामिल थीं. पुलिस ने मौके से दो संचालकों, दो महिलाओं और सात ग्राहकों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक युवती और दो नाबालिग लड़के भी शामिल हैं. पुलिस ने छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है, जिसे जब्त कर लिया गया है.
तहखाने में चल रहा था गोरखधंधा
जिस मकान में यह रैकेट चल रहा था, वहां तहखाने को खास तौर पर देह व्यापार के लिए तैयार किया गया था. क्यूबिकल्स को इस तरह बनाया गया था कि वहां दो घंटे तक कोई भी ग्राहक रुक सके और फिर अगला ग्राहक अंदर जाए. एडीसीपी कपिल देव सिंह ने बताया कि गिरोह के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (Prevention of Immoral Trafficking Act) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस रैकेट से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं और कितने समय से यह धंधा चल रहा था.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||