Image Slider

अहमदाबाद54 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक शख्स बिल्डर को रोकता है, दूसरा स्कूटी से गिराता और तीसरा आकर फायरिंग कर देता है।

अहमदाबाद में शुक्रवार की रात 8 करोड़ रुपये के लेन-देन को लेकर एक बिल्डर पर 6 राउंड फायरिंग कर दी गई थी। इनमें से दो गोलियां बिल्डर और एक राहगीर को लगी। वारदात का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है,जिसमें वारदात को अंजाम देने वाले तीनों शख्स नजर आ रहे हैं।

एक शख्स लोहे की रॉड लेकर स्कूटी सवार को रोकता है।

पीछे से आया एक अन्य शख्स स्कूटी सवार को नीचे गिरा देता है।

हरी कलर की टीशर्ट पहने एक शख्स दौड़कर आता है और फायरिंग कर देता है।

पूर्व पार्टनर ने की थी गोलीबारी

पुलिस जांच में पता चला है कि बिल्डर नासिर खान पर उसके ही पूर्व पार्टनर जहूरुद्दीन नागोरी और उसके दो साथियों ने हमला किया था। दोनों के बीच 8 करोड़ रुपए के लेनदेन का विवाद थाआरोपियों ने शोजिनबानू पर अंधाधुंध 6 राउंड फायरिंग की थी। सीने में दो गोलियां लगने से नासिर खान की हालात गंभीर बनी हुई है। वहीं, फायरिंग में घायल एक अन्य राहगीर खतरे से बाहर है।

पटवाशरी के पास हुई इस फायरिंग की घटना का सीसीटीवी सामने आया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि 3 लोग फुटपाथ पर खड़े होकर किसी के आने इंतजार कर रहे हों। कुछ देर बाद पठानी-कुर्ता पहना एक व्यक्ति साइड की दीवार पर एक रॉड लेकर एक एक्टिवा सवार के पास आता है। इसी बीच एक व्यक्ति पीछे से आता है और सफेद शर्ट पहने दोपहिया वाहन पर सवार शख्स को पकड़ लेता है। और डंडा लिए आदमी और उसके साथी भाग जाते हैं।

सीने में दो गोलियां लगने से नासिर खान की हालात गंभीर बनी हुई है।

स्कूटी सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर देता है इसी दौरान हरे रंग की टी-शर्ट पहना एक शख्स दौड़ता हुआ आता है और अपनी जेब पिस्टल निकालकर स्कूटी सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर देता है। इसके बाद स्कूटी सवार को जमीन पर गिराने और फायरिंग करने वाला शख्स वहां से भाग निकलते हैं। भागते समय पीछे से आए व्यक्ति के हाथ से कोई चीज गिर जाती है। वह पलटकर उसे उठाकर भाग निकलता है।

मनी लॉन्ड्रिंग के चलते पार्टनरशिप टूटी नासिर खान की पत्नी शोजिनबानू पठान ने करंज पुलिस स्टेशन में जहूरुद्दीन नागोरी के खिलाफ गोलीबारी और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। नासिर कंस्ट्रक्शन का काम करता है और जहूरुद्दीन नागोरी उसका पार्टनर था। दोनों ने 2018 से 2021 तक साथ काम किया, लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग के कारण उनकी साझेदारी टूट गई।

वारदात की खबर मिलते ही पुलिस और उच्चाधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची।

जहूरुद्दीन ने नासिर खान पर 6 राउंड फायरिंग की पैसों के लेन-देन को लेकर नासिर खान और जहूरुद्दीन के बीच झगड़ा हुआ था। जहूरुद्दीन ने शुक्रवार की रात नासिर खान पर 6 राउंड फायरिंग कर दी थी। दो गोलियां नासिर खान और एक गोली उजेफ नाम के एक राहगीर को लगी। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस और उच्चाधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जहूरुद्दीन के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

————————

पटना में दिग्गज कारोबारी के मर्डर की ये खबर भी पढ़ें…

पटना खेमका हत्याकांड- बिल्डर अशोक साह ने कराया मर्डर:4 लाख में डील, जमीन को लेकर था विवाद

बिहार के कारोबारी गोपाल खेमका का मर्डर बिल्डर अशोक साह ने कराया था। इसके लिए उसने उमेश नाम के शूटर से संपर्क किया। 4 लाख में हत्या की डील हुई। 50 हजार एडवांस दिए गए थे। इन पैसों से शूटर उमेश ने अपने बच्चों की फीस भरी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||